बिलासपुर: जिला के घुमारवीं बस स्टैंड के शौचालय में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया है. यह व्यक्ति बस स्टैंड के शौचालय में शौच के लिए गया था. शौचालय में तैनात कर्मचारी शुक्रवार शाम के वक्त करीब सात बजे जब शौचालय की सफाई करने गया, तो उसकी नजर शौचालय के बंद दरवाजे पर पड़ी.
शौचालय में तैनात कर्मचारी द्वारा दरवाजे को बार-बार खटखटाने के बाद जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. वहीं, पुलिस ने मौके पर दरवाजे को आकर खोला तो व्यक्ति की अंदर मौत हो चुकी थी. मिली जानकारी के मुताबिक मृत व्यक्ति की पहचान बलबंत चौहान उम्र लगभग 57 साल, गांव पटेर के रूप में हुई है.
वहीं, मृत व्यक्ति के परिजनों के मुताबिक वह बैंक का कुछ काम निपटाने के लिए घुमारवीं गए थे. स्थानीय लोगों ने उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी दी है. बता दें कि घुमारवीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भिजवा दिया है. वहीं, आज पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.
डीएसपी राजेंद्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हो सकता है कि व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से हुई हो फिर भी हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: पर्यटकों के लिए सशर्त नियमों के साथ खुले हिमाचल के द्वार, मंदिरों के लिए SOP का इंतजार