बिलासपुर: जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एचआरटीसी बस से 30.90 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया है. पुलिस ने मौके पर से आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर पुलिस रविवार रात गश्त पर थी. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एचआरटीसी बस नंबर एचपी654284, जो कि हरिद्वार से मनाली जा रही थी को नौणी (बिलासपुर) के पास तलाशी के लिए रोका. तलाशी के दौरान बस में सवार एख व्यक्ति से 30.90 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया. आरोपी की पहचान भवन शूद (35) पुत्र महेंद्र सूद निवासी कुल्लू के रूप में हुई है.
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 21 एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.