बिलापुर: जिला पुलिस ने पंजाब के एक युवक से 25.46 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर के समय पुलिस थाना टीम द्वारा नाका लगाया गया था. इस दौरान थाना सदर के पास पंजाब नंबर की एक स्विफ्ट कार आई, जिसे पुलिस ने संदेह के आधार पर चेकिंग के लिए रोका.
कंबल के नीचे छिपाई थी चरस
पुलिस ने जब कार की चेकिंग की तो ड्राइवर सीटर पर कंबल के नीचे चरस छुपाई हुई मिली. जिसके चलते पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि आजकल हिमाचल में काफी संख्या में टूरिस्ट आ रहे हैं. ऐेसे में कुछ नशेड़ी तत्व भी हिमाचल में नशा लेने के लिए या फिर नशे की खेप पहुंचाने के लिए आते हैं. इस तरह की गतिविधियों पर रोक के लिए ही पुलिस प्रशासन अलर्ट है.
नशेड़ियों को लेकर पुलिस सतर्क
बिलासपुर जिला में पुलिस ने जगह-जगह नाके लगाए हुए हैं. अगर कोई गाड़ी या फिर किसी व्यक्ति पर संदेह होता है तो उसे चेकिंग के लिए रोका जाता है. इसी तरह कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पुलिस ने पंजाब निवासी युवक को चरस के साथ दबोचा है.
क्या कहते हैं पुलिस अधिक्षक ?
इस बारे में पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस द्वारा एक व्यक्ति से चरस बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ये भी जानने में जुटी है कि आरोपी चरस कहां से लाया था.