बिलासपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा सम्मानित करने के बाद उनकी धर्मपत्नी मल्लिका नड्डा को भी शॉल-टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया. वहीं, खास बात यह रही कि नड्डा के स्वागत के लिए उनके परिवार से उनके दोनों बेटे सहित बहू भी मौजूद रही.
ऐसे बहुत कम देखने को मिलता है कि जेपी नड्डा अपने परिवार के संग रैली स्थल पर होते है, लेकिन इस बार अपने गृह जिला में ही पहुंचे नड्डा के स्वागत के लिए उनका परिवार भी यहां पर मौजूद था. जेपी नड्डा के बेटे की शादी के बाद उनके बेटे व बहू पहली बार उनके साथ रैली स्थल पर दिखे, साथ ही यह भी माना जा रहा है कि अपने पिता की कामयाबी को देखते हुए व उनके स्वागत के लिए अपना परिवार ने भी आगे बढ़-चढ़कर भाग लिया.
उन्होंने भी यहां पर पहुंचकर सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बता दें कि जेपी नड्डा सुबह रैली स्थल, दोपहर एम्स निरीक्षण व अंत में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके सीधे अपने घर विजयपुर के लिए रवाना भी हो गए. वहीं, नड्डा शाम के समय अपने घर में पहुंच गए और रात भोजन व समय अपने परिवार वालों के साथ व्यतीत करेंगे.
इस सारे कार्यकम में प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चैधरी, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा.
पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, वन मंत्री राकेश पठानिया और खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग, सांसद किशन कपूर, रामस्वरूप शर्मा, इंदू गोस्वामी, विधायक गण, विभिन्न बोर्डां और निगमों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे.