ETV Bharat / state

बिलासपुर अस्पताल में लैप्रोस्कोपी से हुआ पहला सफल ऑपरेशन

जोनल अस्पताल बिलासपुर में अब बिना चीरफाड़ से ऑपरेशन होना शुरू हो गए है. इसी कड़ी में अस्पताल में तैनात एमएस डॉ. राजेश आहलूवालिया ने लैप्रोस्कोपी से एक युवक का अपेंडिक्स का सफल ऑपरेशन किया.

Laparoscopy operations started in Bilaspur Hospital
बिलासपुर अस्पताल में लैप्रोस्कोपी से ऑपरेशन हुए शुरू
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 5:39 PM IST

बिलासपुर: जोनल अस्पताल बिलासपुर में अब बिना चीरफाड़ से ऑपरेशन होना शुरू हो गए है. इसी कड़ी में अस्पताल में तैनात एमएस डॉ. राजेश आहलूवालिया के प्रयासों से अस्पताल में लैप्रोस्कोपी यानि दूरबीन से एक युवक का अपेंडिक्स का सफल ऑपरेशन किया गया.

इस ऑपरेशन के लिए जोनल अस्पताल की टीम ने उनका पूरी तरह से साथ दिया. इस ऑपरेशन में उनके साथ बिलासपुर अस्पताल में सर्जन विशेषज्ञ डॉ. ऋषि नाभ, डॉ. शमशेर सिंह और डॉ. अमित शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे.

वहीं, एमएस राजेश आहलूवालिया ने बताया कि काफी समय से यह सुविधा बिलासपुर अस्पताल में थी, लेकिन विशेषज्ञ पूरे न होने के कारण ऑपरेशन यहां नहीं हो पाते थे. इस दौरान अब अस्पताल में टीम पूरी होने के चलते ऑपरेशन शुरू कर दिए है. इससे अब लोगों को यह सुविधा घरद्वार पर मिलेगी.

वीडियो.

राजेश आहलूवालिया ने कहा कि लैप्रोस्कोपी से पीते की पथरी का भी ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इससे बिना किसी चीरफाड़ के ऑपरेशन किए जा रहें है. जल्द ही लोगों को इस सुविधा के बारे जागरूक भी किया जाएगा, जिससे लोगों को पूर्ण रूप से पता चले कि अस्पताल में बिना किसी चीरफाड़ के यह सुविधा मिल रही है.

उन्होंने कहा कि पहले भी अस्पताल में पीते की पथरी के ऑपरेशन किए जाते थे, लेकिन ऑपरेशन करते समय मरीज के शरीर की काफी चीरफाड़ करनी पड़ती थी. इससे ऑपरेशन करने में काफी समय लगता था और मरीज को अस्पताल में काफी दिनों तक भर्ती करना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा मिलने से मरीजों को दो दिन के भीतर छुट्टी भी कर दी जाती है और उन्हें ऑपरेशन करवाने में डर भी नहीं लगता है.

बता दें कि लैप्रोस्कोपी से पहले ऑपरेशन हिमाचल के कुछ जिलों में ही होते थे. इससे लोगों को ऑपरेशन करवाने के लिए चंडीगढ़ या फिर शिमला का रुख करना पड़ता था. इसके कारण उनका समय और पैसा काफी खर्च होता था. इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था.

वहीं, अब यह सुविधा बिलासपुर क्षेत्र के लोगों को घरद्वार मिलने से काफी लाभ पहुंचेगा. इस मौके पर उनके साथ एनएसथिसिया में डॉ. विपिन गर्ग, डॉ. अनुज गर्ग, डॉ. नितिश, ओटी डॉ. उमेश, प्रोमिला और स्टाफ नर्स संतोष मौजूद रहीं.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला स्थगित, DC ने लोगों से की ये अपील

बिलासपुर: जोनल अस्पताल बिलासपुर में अब बिना चीरफाड़ से ऑपरेशन होना शुरू हो गए है. इसी कड़ी में अस्पताल में तैनात एमएस डॉ. राजेश आहलूवालिया के प्रयासों से अस्पताल में लैप्रोस्कोपी यानि दूरबीन से एक युवक का अपेंडिक्स का सफल ऑपरेशन किया गया.

इस ऑपरेशन के लिए जोनल अस्पताल की टीम ने उनका पूरी तरह से साथ दिया. इस ऑपरेशन में उनके साथ बिलासपुर अस्पताल में सर्जन विशेषज्ञ डॉ. ऋषि नाभ, डॉ. शमशेर सिंह और डॉ. अमित शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे.

वहीं, एमएस राजेश आहलूवालिया ने बताया कि काफी समय से यह सुविधा बिलासपुर अस्पताल में थी, लेकिन विशेषज्ञ पूरे न होने के कारण ऑपरेशन यहां नहीं हो पाते थे. इस दौरान अब अस्पताल में टीम पूरी होने के चलते ऑपरेशन शुरू कर दिए है. इससे अब लोगों को यह सुविधा घरद्वार पर मिलेगी.

वीडियो.

राजेश आहलूवालिया ने कहा कि लैप्रोस्कोपी से पीते की पथरी का भी ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इससे बिना किसी चीरफाड़ के ऑपरेशन किए जा रहें है. जल्द ही लोगों को इस सुविधा के बारे जागरूक भी किया जाएगा, जिससे लोगों को पूर्ण रूप से पता चले कि अस्पताल में बिना किसी चीरफाड़ के यह सुविधा मिल रही है.

उन्होंने कहा कि पहले भी अस्पताल में पीते की पथरी के ऑपरेशन किए जाते थे, लेकिन ऑपरेशन करते समय मरीज के शरीर की काफी चीरफाड़ करनी पड़ती थी. इससे ऑपरेशन करने में काफी समय लगता था और मरीज को अस्पताल में काफी दिनों तक भर्ती करना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा मिलने से मरीजों को दो दिन के भीतर छुट्टी भी कर दी जाती है और उन्हें ऑपरेशन करवाने में डर भी नहीं लगता है.

बता दें कि लैप्रोस्कोपी से पहले ऑपरेशन हिमाचल के कुछ जिलों में ही होते थे. इससे लोगों को ऑपरेशन करवाने के लिए चंडीगढ़ या फिर शिमला का रुख करना पड़ता था. इसके कारण उनका समय और पैसा काफी खर्च होता था. इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था.

वहीं, अब यह सुविधा बिलासपुर क्षेत्र के लोगों को घरद्वार मिलने से काफी लाभ पहुंचेगा. इस मौके पर उनके साथ एनएसथिसिया में डॉ. विपिन गर्ग, डॉ. अनुज गर्ग, डॉ. नितिश, ओटी डॉ. उमेश, प्रोमिला और स्टाफ नर्स संतोष मौजूद रहीं.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला स्थगित, DC ने लोगों से की ये अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.