बिलासपुर: प्रदेश सरकार के 4 वर्षों के कार्यकाल में सदर विधानसभा क्षेत्र की हर पंचायत में सकारात्मकता के साथ एक समान विकास किया गया है और क्षेत्र के लोगों को शांतिपूर्ण माहौल प्रदान किया गया है. यह बात सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर ने बुधवार को कुठेड़ा में 35 लाख रुपये की अनुमानित राशि से निर्मित किए जाने वाले मुख्यमंत्री लोक भवन कुठेड़ा के भूमि पूजन के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र के कुठेड़ा, कंदरौर और धार टटोह में मुख्यमंत्री लोक भवन का निर्माण किया जा रहा है. लोक भवन के निर्माण से क्षेत्र के लोगों की व्यक्तिगत व (Bilaspur Sadar MLA Subhash Thakur) सार्वजनिक कार्यों के लिए 250 से 300 लोगों की क्षमता के भवन की व्यवस्था और 25 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा विकसित की जा रही है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं व कठिनाइयों के निराकरण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र में 300 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न सड़के निर्मित की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीब लोगों के मुफ्त इलाज के लिए हिम केयर योजना को आरंभ किया है. उन्होंने लोगों से जनवरी से मार्च तक हिम केयर कार्ड के पंजीकरण का नवीनीकरण करवाने का आग्रह किया.
उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह लोगों को इस योजना के लाभ लेने के लिए प्रेरित करें और उनका पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि 11 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से कुठेड़ा से पट्टा तक सड़क को चौड़ा किया गया है.
कुठेड़ा में बाजार में इंटरलॉक टाइल लगाने का कार्य भी प्रगति पर है. कुठेड़ा के स्वास्थ्य केंद्र में चार डॉक्टरों सहित पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध करवाया गया है और स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए 63 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की सुविधाओं के लिए लगातार व्यवस्थाएं निर्मित की जा रही है और कुठेड़ा में जल शक्ति विभाग का उपमंडल स्वीकृत किया गया है.
उन्होंने कहा कि मल्यावर के पास से 20 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल योजना निर्मित की जा रही है जिससे कुठेड़ा और आसपास के क्षेत्रों की पेयजल योजनाओं को भरपूर मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में बोरवेल की संभावना तलाशने के निर्देश दिए, ताकि बरसात के मौसम में भी साफ पानी उपलब्ध हो सके.
ये भी पढ़ें- Intro:सकारात्मकता के साथ किया सदर विधानसभा क्षेत्र का एक समान विकास-सुभाष ठाकुर