बिलासपुर: आखिरकार लंबे अंतराल के बाद कीरतपुर- नेरचौक फोरलेन पूरी तरीके से जल्द लोगों को समर्पित होगा. 15 जून के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हिमाचल दौरे पर आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसका शुभारंभ करने की संभावना है. यह जानकारी नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दी.
पीएम कार्यालय ने मांगी जानकारी: बिलासपुर में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आने का कार्यक्रम जल्द पता चलेगा, क्योंकि प्रधानमंत्री कार्यालय से कीरतपुर नेरचौक फोरलेन के कार्य की पूरी जानकारी मांगी गई है. वहीं ,उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस फोरलेन कार्य का शुभारंभ करेंगे.
कीरतपुर से मनाली की दूरी 37 किलोमीटर कम होगी: जानकारी के अनुसार कीरतपुर -मनाली नेशनल हाइवे का काम लगभग पूरा हो चुका है. जून महीने में इस नेशनल हाइवे के उद्घाटन की तैयारियां की जा रही हैं. उद्घाटन से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा तय होगा. प्रधानमंत्री इससे पहले बीते साल अक्टूबर में पिंजौर-बद्दी-नालागढ़ एनएच को फोरलेन में बदलने का शिलान्यास कर चुके हैं. अब वह कीरतपुर -नेरचौक नेशनल हाइवे का उद्घाटन करेंगे. इन नेशनल हाइवे से कीरतपुर से मनाली की दूरी करीब 37 किलोमीटर कम होगी.
सुरंग से होकर गुजरेगा नेशनल हाईवे: खास बात यह है कि नेशनल हाइवे का बहुत बड़ा हिस्सा सुरंग से होकर गुजरेगा. कीरतपुर-मनाली फोरलेन में पंडोह से ओट तक 10 सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है, इनमें हनोगी से झलोगी तक 5 टनल का काम पूरा हो चुका है. कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.
बिलासपुर से चंडीगढ़ पहुंचने में लगेगा डेढ़ घंटा अब तक 98 फीसदी काम पूरा हो चुका है. फोरलेन बन जाने के बाद बिलासपुर से डेढ़ से पौने दो घंटे में चंडीगढ़ पहुंचा जा सकेगा. इससे यहां की दूरी भी कम हो जाएगी और सफर आरामदायक होगा.
फोरलेन पर यह होगा: बता दें कि इस फोरलेन पर 22 मेजर व 15 माइनर पुलों का निर्माण होना था ,जिसमें से 19 मेजर पुल बनकर तैयार हो चुके हैं और 3 पुलों का कार्य प्रगति पर है, जिसका भी 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. इसके अतिरिक्त 15 माइनर पुलों का कार्य भी तय सीमा से पहले कंपनी पूरा करेगी.
गडकरी बोले सुरक्षित होगा पहाड़ का सफर: बता दें कि केंद्रीय परिवहन मंंत्री नितिन गडकरी ने कुछ दिन पहले ट्वीट किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नेशनल हाईवे का उद्घाटन करेंगे. इस संबंध में प्रस्ताव प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया गया है. उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि हनोगी से झलोगी तक ब्यास का पानी मार्ग पर आने से इसे बंद कर दिया जाता है. सुरंग बनने के बाद सफर सुरक्षित होगा.
ये भी पढ़ें : कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन का सेफ्टी रोडमैप तैयार, इन तीन जिलों में 3 नए पुलिस थाना होंगे स्थापित