ETV Bharat / state

करवा चौथ को लेकर बिलासपुर में लगी खूब रौनक, महिलाओं ने किया सोलह श्रृंगार

पति-पत्नी के अटूट प्रेम के प्रतीक करवा चौथ के पर्व को लेकर बिलासपुर की महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. शहर में जगह-जगह पर महिलाओं ने एकत्रित होकर करवा चौथ की कथा सुन पूजा-अर्चना की व अपने पति के स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की.

Karwa Chauth
पूजा करती महिलाएं.
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 6:37 PM IST

बिलासपुर: जिला में करवा चौथ का व्रत पर खूब रौनक लगी. विवाहिताओं ने व्रत रखकर पति की दीर्घायु की कामना की. महिलाओं ने सोलह शृंगार कर दोपहर को कथा सुनी. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन बुधवार को जनपद में करवाचौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया गया.

पति-पत्नी के अटूट प्रेम के प्रतीक करवा चौथ के इस पर्व को लेकर क्षेत्र की महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर अपने पति के लिए व्रत रखा और दिन में करवा चौथ की कथा सुनी. रात में चांद के इंतजार में विवाहित महिलाओं ने सदा सुहागिन रहने का कामना की.

वीडियो.

शहर में जगह-जगह पर महिलाओं ने एकत्रित होकर करवा चौथ की कथा सुन पूजा-अर्चना की व अपने पति के दीर्घायु की कामना की. सुबह-सवेरे ही सज-धज कर तैयार हुई महिलाओं ने अपने पति के चरण छूकर दिन की शुरुआत की और बाद में मंदिर जाकर भगवान से सदा सुहागिन का आशीर्वाद लिया. बिलासपुर शहर की सुप्रसिद्व ब्यूटी कलाकार खुशबू कपिल ने बताया कि वह सुबह से महिलाओं को मेंहदी लगाने की व्यस्तता रही है. क्योंकि साल में एक दिन ऐसा पर्व आता है.

हिंदू संस्कृति में करवा चौथ के व्रत का बड़ा महत्व है. इस दिन सुहागिन दिनभर भूखी-प्यासी रहकर अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. रात को चांद का दीदार कर अक्र देकर अन्न-जल का ग्रहण करती है. व्रत को लेकर महिलाएं तैयारी रात को ही आरंभ कर देती है. रात भर महिलाएं हाथों पर मेहंदी लगाने के साथ-साथ सुंदर परिधान पहनकर रहती हैं. इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु के साथ-साथ परिवार के लिए भी सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं.

बिलासपुर: जिला में करवा चौथ का व्रत पर खूब रौनक लगी. विवाहिताओं ने व्रत रखकर पति की दीर्घायु की कामना की. महिलाओं ने सोलह शृंगार कर दोपहर को कथा सुनी. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन बुधवार को जनपद में करवाचौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया गया.

पति-पत्नी के अटूट प्रेम के प्रतीक करवा चौथ के इस पर्व को लेकर क्षेत्र की महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर अपने पति के लिए व्रत रखा और दिन में करवा चौथ की कथा सुनी. रात में चांद के इंतजार में विवाहित महिलाओं ने सदा सुहागिन रहने का कामना की.

वीडियो.

शहर में जगह-जगह पर महिलाओं ने एकत्रित होकर करवा चौथ की कथा सुन पूजा-अर्चना की व अपने पति के दीर्घायु की कामना की. सुबह-सवेरे ही सज-धज कर तैयार हुई महिलाओं ने अपने पति के चरण छूकर दिन की शुरुआत की और बाद में मंदिर जाकर भगवान से सदा सुहागिन का आशीर्वाद लिया. बिलासपुर शहर की सुप्रसिद्व ब्यूटी कलाकार खुशबू कपिल ने बताया कि वह सुबह से महिलाओं को मेंहदी लगाने की व्यस्तता रही है. क्योंकि साल में एक दिन ऐसा पर्व आता है.

हिंदू संस्कृति में करवा चौथ के व्रत का बड़ा महत्व है. इस दिन सुहागिन दिनभर भूखी-प्यासी रहकर अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. रात को चांद का दीदार कर अक्र देकर अन्न-जल का ग्रहण करती है. व्रत को लेकर महिलाएं तैयारी रात को ही आरंभ कर देती है. रात भर महिलाएं हाथों पर मेहंदी लगाने के साथ-साथ सुंदर परिधान पहनकर रहती हैं. इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु के साथ-साथ परिवार के लिए भी सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.