बिलासपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के छोटे बेटे हरीश नड्डा की शादी जयपुर में संपन्न हो गई है. वहीं, अब हरीश नड्डा अपनी धर्मपत्नी के साथ बिलासपुर भी पहुंच गए हैं. बिलासपुर पहुंचने पर भाजपा युवा नेताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. वहीं, इसके बाद हरीश नड्डा अपनी पत्नी संग बिलासपुर शहर के एक निजी मॉल में गए और उसके बाद मॉल में ही स्थित निजी होटल में चले गए.
शुक्रवार देर रात तक जेपी नड्डा भी पहुंच जाएंगे बिलासपुर: जानकारी के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शुक्रवार देर रात बिलासपुर आ रहे हैं. वह चंडीगढ़ से रोड के माध्यम से सीधे बिलासपुर आएंगे. जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा शुक्रवार को रात 10 बजे बिलासपुर अपने गांव विजयपुर में पहुंचेंगे. बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के छोटे बेटे हरीश नड्डा की शादी 25 जनवरी को जयपुर के राजमहल पैलेस होटल में संपन्न हुई. शादी पूरी तरह रॉयल अंदाज में हुई. शादी में कई वीवीआईपी मेहमान भी पहुंचे. जयपुर की रहने वाली रिद्धि शर्मा जेपी नड्डा की छोटी बहू बनी हैं. रिद्धि के पिता रमाकांत शर्मा नामी होटल व्यवसायी हैं.
कल होगा बिलासपुरी धाम का आयोजन: वहीं, आगामी कार्यक्रम की बात करें तो शनिवार को उनके घर विजयपुर में धाम का आयोजन किया गया है. जिसमें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, सहित अन्य कांग्रेस के नेता व भाजपा के नेता मौजूद रहेंगे. जानकारी मिली है कि इस आयोजन में 2 हजार से अधिक वीआईपी होंगे. बता दें कि जेपी नड्डा हिमाचल के बिलासपुर के रहने वाले हैं. बेटे की शादी की पार्टी के लिए उनके गांव विजयपुर में तैयारियां जोरों पर हैं. जहां मेहमानों के लिए बिलासपुरी धाम का इंतजाम होगा. शादी-ब्याह के मौके पर परोसे जाने वाला भोज हिमाचल में धाम कहलाती है. जिसमें कई व्यंजन परोसे जाते हैं.
बिलासपुरी धाम में कौन-कौन से पकवान: बिलासपुरी धाम में बनने वाली धोतो दाल (माह की छिलके वाली दाल) सबसे मुख्य आकर्षण होती है. इसके अलावा घन्डयाली (एक तरह की अरबी), काले चने का खट्टा, माह की दाल, कड़ी, राजमा, सेपू बड़ी, मटर पनीर और चावल व अन्य दालें शामिल हैं. इसके अलावा स्वीट डिश में कद्दू का मीठा, बदाणा (मीठी बूंदी) का स्वाद भी मेहमान ले सकेंगे. हिमाचल में शादी के मौके पर बनाई जाने वाली ये धाम विशेष बर्तनों में बनाई जाती है और इस धाम को पकाने वाले भी स्पेशल होते हैं जिन्हें स्थानीय बोली में बोटी कहा जाता है.
ये भी पढ़ें: JP Nadda Son Wedding: ये है जेपी नड्डा की छोटी बहू, जयपुर में शादी आज, 28 जनवरी को बिलासपुर में धाम की तैयारी