बिलासपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने पिता का कुशलक्षेम पूछने के लिए बिलासपुर पहुंचे. दोपहर 4 बजे के करीब जेपी नड्डा चौपर के माध्यम से नगर के लुहणू मैदान में पहुंचे.
इस अवसर पर उनके साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे. जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहुंचते ही सीधे अस्पताल चले गए, जहां पर उनके पिता का इलाज चल रहा है. नड्डा व सीएम इकठ्ठे अस्पताल में पहुंचे.
वहीं, शाम के समय जेपी नड्डा के पिता को अस्पताल से छुटी भी हो गई. जिसके बाद वह सीधे घर चले गए. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अस्पताल से सीधे अपने चौपर के माध्यम से शिमला के लिए रवाना हो गए.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अब नड्डा के पिता स्वस्थ हैं और वह अब बातचीत भी कर रहे हैं. बता दें कि जेपी नड्डा के पिता को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी.
ऐसे में उन्हें आपातकाल के चलते बिलासपुर जिला के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गयउा. वहीं, वर्तमान में उनके स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है. वहीं, खबर लिखे जाने तक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला के लिए रवाना हो गए थे. बता दें कि जेपी नड्डा के टूर प्लान के मुताबिक वह आज रात्रि अपने घर विजयपुर में रहेंगे. मंगलवार के टूर की अभी कोई सूचना जारी नहीं हो पाई है.
नवनिर्वाचित पार्षदों ने किया नड्डा का स्वागत
बिलासपुर नगर परिषद के नवनिवार्चित पार्षदों ने जेपी नड्डा के बिलासपुर पहुंचने पर उनका स्वागत किया. जेपी लुहणू मैदान में सभी पार्षदों को बधाई भी दी. साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान की पीठ भी थपथपाई.
नड्डा को देखकर भावुक हुए पिता
नड्डा के पिता नारायण दास अपने पुत्र जेपी नड्डा को देखकर भावुक हो गए. हालांकि मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी, लेकिन भाजपा कार्यकताओं के सूत्रों के अनुसार नारायण दास नड्डा अपने पुत्र को देखकर काफी खुश हो गए.