बिलासपुर: भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को अपने गांव विजयपुर में लोगों की जनसमस्याएं सुनीं. जेपी नड्डा अपने घर मे सुबह करीब 10 बजे लोगों के बीच आए, जिसके बाद उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं. साथ ही मौके पर कई समस्याओं का निपटारा भी किया.
इस दौरान जेपी नड्डा ने अपने गांव के स्थानीय युवाओं के साथ भी बातचीत की. उन्होंने युवाओं को अपनी दिनचर्या के बारे भी बताया. उन्होंने कहा कि मैं आज अपना सारा काम छोड़कर अपनों के बीच आया हूं. आज मैंने सिर्फ और सिर्फ अपनों के साथ समय व्यतीत करना है. साथ ही उनके विचार जानने चाहता हूं कि हम बिलासपुर समेत हिमाचल को कैसे सशक्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Happy Diwali 2019: बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने परिवार संग मनाई दीवाली