बिलासपुर: जेपी नड्डा ने एम्स का निरीक्षण करते हुए कहा कि हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, क्वालिटी, इंफास्टक्चर व फिनिशनिंग पर अधिकारी पूरी तरह से ध्यान दें. इन पांच तकनीकों पर किसी भी तरह से कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
बिलासपुर एम्स पूरी तरह से आधुनिक तकनीक से लैस होना चाहिए. यहां पर आधुनिक तकनीक के सॉफ्टवेयर होने चाहिए. ताकि यहां पर आने वाले मरीजों बेहतर व आधुनिक सुविधा मिल सके. नड्डा ने कहा कि दिल्ली एम्स व चंडीगढ़ पीजीआई को बनने में भी कई साल लग चुके थे, लेकिन आज वह संस्थान भारत में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने में जुटा है. ऐसा ही बिलासपुर एम्स भी होना चाहिए, बेशक समय लग जाए, लेकिन काम में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
नड्डा ने एम्स पहुंचकर यहां के अधिकारियों के साथ सारी फीडबैक भी ली. साथ ही उन्होंने यहां पर सारी प्रेजेटेशन लेकर सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. नड्डा ने यहां पर पहुंचकर हैदराबाद की नामी कंपनी नागार्जुन कंपनी के बेहतर कार्य की प्रशंशा भी की.
उन्होंने कहा कि एनबीसीसी कंपनी यहां पर बेहतर कार्य कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह की कोई यहां पर दिक्कत पेश आ रही है तो इसकी लिखित तौर पर जानकारी हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को दें. वे हर संभव यहां पर कार्य करने के लिए हर सुविधा मुहैया करवाएंगे. बता दें कि नड्डा के एम्स दौर पर हिमाचल प्रदेश के मंत्रीमंडल सहित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे.