घुमारवीं: झंडुता बस स्टैंड पर बने शौचालय को सुचारू रूप से चलाने के लिए आज महादेव यूथ क्लब झंडूता व जनजागृति यूथ क्लब के सदस्यों ने झंडुता में रोष रैली निकाली और रैली के उपरांत एसडीएम को ज्ञापन दिया.
शौचालय बंद होने से लोगों को हो रही दिक्कतें
क्लब के सदस्यों ने ज्ञापन में मांग की है कि प्रशासन की ओर से झंडूता बस स्टैड के पास बनाया गया शौचालय लगभग 1 वर्ष से बंद पड़ा है और शौचालय की दशा देख कर लगता है कि स्वच्छ भारत अभियान को प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है. शौचालय न होने की वजह से क्षेत्र में सैकड़ों लोग सुबह शाम बाहर खुले में शौच करने को मजबूर हैं. शौचालय के आसपास फैली गंदगी वातावरण को दूषित कर रही है. वहीं, बस अड्डा में शौचालय न होने महिलाओं को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है .
स्वच्छ भारत मिशन पर लगे प्रश्नचिन्ह
युवक मण्डल ने कहा कि यह सरकार की ओर से चलाए गए स्वच्छ भारत मिशन पर प्रश्नचिन्ह है. उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि जल्द ही शौचालय की दुर्दशा का सुधार करवाया जाए और शौचालय की सफाई के लिए कर्मचारी नियुक्त किया जाए.
ये भी पढ़ेंः- घुमारवीं में BJP के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन, धूमल ने कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स