बिलासपुर: रविवार को घुमारवीं में आयोजित हुए जनमंच में परिवार नियोजन ऑपरेशन के बाद बच्चा होने पर पालन-पोषण का खर्च न मिलने पर एक फरियादी जनमंच कार्यक्रम में पहुंचा. घुमारवीं में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में पिता हाथ में जलती मोमबत्ती और बच्चा टॉर्च लेकर पहुंचा.
इस दौरान जन समस्याएं सुन रहे राज्य योजना बोर्ड उपाध्यक्ष एवं ज्वालामुखी से विधायक रमेश धवाला के पास पहुंचने से पहले ही दोनों को सुरक्षा कर्मचारियों ने बाहर निकाल दिया, लेकिन बाद में जैसे-तैसे फरियादी ने धवाला के पास पहुंचे और मांग पत्र सौंपा.
फरियादी ने बताया कि उसने करीब 20 साल पहले परिवार नियोजन का ऑपरेशन करवाया था. बावजूद पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया. अब बच्चा 4 साल का हो चुका है. उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस बच्चे का समस्त खर्च सरकार उठाए. 30 हजार देने का प्रावधान था, लेकिन आज तक एक रुपया तक नहीं मिल पाया है.
ये भी पढ़ें- शिमला में अनियंत्रित ट्रक ने मचाई तबाही, 3 गाड़ियों को रौंदा