बिलासपुर: पुलिस स्टूडेंट योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में पुलिस प्रशासन ने इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया. प्रतियोगिता में एसपी बिलासपुर साक्षी वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. पुलिस लाइन लखनपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने पूरे पुलिस प्रशासन की परंपराओं के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
इस योजना के तहत जिला के 5 स्कूलों के छात्रों ने एसपी को मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी और कार्यक्रम को आगे बढ़ाया. कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने नशे के खिलाफ एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया. इसमें युवाओं को नशे के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही नशे के दुष्प्रभावों के बारे में भी जागरूक किया गया.
एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस स्टूडेंट योजना के तहत 10 दिन तक जिला के 5 स्कूलों में इंडोर आउटडोर प्रतियोगिताएं करवाई गईं. इस दौरान नशे के खिलाफ लोगों को पुलिस की हर संभव मदद करने की अपील की गई. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के नशा करने पर या फिर नशे का व्यापार करने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस के पास दी जाए.
पुलिस हथियारों की भी लगाई गई प्रदर्शनियां
इस दौरान पुलिस प्रशासन ने अपने ही हथियारों की भी प्रदर्शनी लगाई गई. पुलिस जवानों ने लोगों को इन हथियारों की भी जानकारी दी.
इन विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
100 मीटर रेस में साहिल खान, रजत ठाकुर, भजनलाल, चम्मच प्रतियोगिता में पुनीत, कनिका, पलक, 3 लात रेस में रितिक कुमार, भजनलाल, व्योम कुमार, म्यूजिकल चेयर में समीक्षा कुमार, अभिषेक, बसुरिया शर्मा को प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया.