बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश के युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा सोमवार को बिलासपुर में राज्य स्तरीय दिव्यांग प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता शुरू हो गई. दिव्यांग प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल पाठशाला बिलासपुर में किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर की 10 टीमें भाग ले रही हैं. जिनमें 500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. राज्य स्तरीय दिव्यांग प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने किया.
दो दिवसीय दिव्यांग प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता में 7 प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. प्रतियोगिता के शुभारंभ पर प्रदेशभर से आए खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए.
डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने कहा कि बिलासपुर में खेलों का बहुत अच्छा माहौल है. बिलासपुर के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं. उम्मीद है कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रहने वाली टीमें भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगी.
बता दें कि इस प्रतियोगिता में कुछ ऐसे दिव्यांग खिलाड़ी भी आए हुए हैं जो विदेशों में जाकर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.