बिलासपुर: शहर के साथ लगते एम्स कोठीपुरा के पास शिमला-चंबा बस रूट पर एचआरटीसी बस कंडक्टर की अचानक तबीयत बिगड़ गई. कंडक्टर को अचानक छाती में दर्द होने लगी. बस ड्राइवर ने तुरंत प्रभाव से ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक दी. इस दौरान चालक ने बस सहित सवारियों के साथ कंडक्टर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में पहुंचा दिया. इलाज के बाद डॉक्टर ने बताया कि कंडक्टर को हार्ट अटैक आया था.
जानकारी के अनुसार चंबा डिपो की बस नंबर एचपी-73-7989 शनिवार सुबह शिमला से चंबा जा रही थी. यह बस ब्रहमपुखर व एम्स कोठीपुरा के पास पहुंची तो अचानक फ्रंट सीट पर बैठे बस कंडक्टर रजनीश निवासी देहरा की तबीयत अचानक बिगड़ी और नीचे गिर गया.
एम्स में नहीं मिली इलाज की सुविधा
बस ड्राइवर और बस में बैठी सवारियां पहले बस कंडक्टर को एम्स ले गए, लेकिन वहां पर ओपीडी सेवाएं शुरू ना होेने के कारण उसे बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर पहले ही इस संबंध में सूचित कर दिया गया था. बस ड्राइवर ने तुरंत बस कंडक्टर को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
पहले भी आ चुका है हार्ट अटैक
जानकारी के अनुसार बस कंडक्टर को पहले भी हार्ट अटैक की शिकायत आ चुकी है. वहीं, आज ही बस कंडक्टर की धर्मपत्नी का हमीरपुर अस्पताल में ऑपरेशन होना था और कंडक्टर के परिजन फोन पर जल्दी आने की बात कह रहे थे. खबर लिखे जाने तक कंडक्टर को जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली और पंजाब को बैंकिंग आधार पर बिजली देगा हिमाचल प्रदेश