बिलासपुर: जिला बिलासपुर में आज बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने एनटीपीसी कोलडैम स्टेशन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने एनटीपीसी कोलडैम स्टेशन के प्रशासनिक भवन में मुख्य महाप्रबंधक कुलविंदर सिंह के साथ बैठक की. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव डॉ. हीरा पाल सिंह ठाकुर ने बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी को कौलडैम विस्थापितों के रोजगार और परियोजना से अभी तक विस्थापितों को कोई लाभ न मिलने को लेकर अवगत करवाया.
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने प्लांट का दौरा व अवलोकन किया और कोलडैम स्टेशन में चल रहे कार्यों की सराहना की. उन्होंने परियोजना प्रभावित व विस्थापितों को लाडा के तहत मिलने वाले लाभांश और सीएसआर के ऊपर भी चर्चा की. मुख्य महाप्रबंधक कुलविंदर सिंह ने बताया कि एनटीपीसी कोलडैम स्टेशन द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत विस्थापितों व ग्रामीण महिलाओं, किसानों, युवाओं के लिए खेलों को बढ़ावा, लोक गीत-संगीत एवं नृत्य, आसपास स्कूल की बच्चियों के लिए बालिका सशक्तिकरण अभियान आदि के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाता है.
इस दौरान बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि वह कभी कोलडैम स्टेशन नहीं आए थे. इसलिए आज एनटीपीसी कोलडैम स्टेशन से संबंधित जानकारी जुटाने के लिए उन्होंने यहां का दौरा किया और इसका इतिहास व विस्थापितों की समस्याओं को जाना. वहीं, कांग्रेस की गांरटियों पर मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने बहुत सोच-समझ कर गांरटियां दी है और उन्हें प्रदेश सरकार जल्द लागू करेगी. वहीं वाटर सेस मामले को लेकर बागवानी मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हाइड्रो प्रोजेक्ट पर लगाया जाएगा और जल्द लागू भी किया जाएगा.
एनटीपीसी कोलडैम स्टेशन में आयोजित इस बैठक में एसडीएम सदर अभिषेक गर्ग, एएसपी बिलासपुर मुख्यालय राजकुमार तथा एनटीपीसी कोलडैम से लव टंडन महाप्रबंधक प्रचालन व अनुरक्षण, सदर के पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव डॉ. हीरा पाल सिंह ठाकुर, पंचायत प्रधान देश राज ठाकुर, पूर्व उप प्रधान जोगिन्दर सिंह ठाकुर एवं एनटीपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढे़ं: बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने JSW परियोजना के अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार, जानें वजह