बिलासपुर: सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू आज बिलासपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों ने हिमाचल में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उनसे सवाल पूछा, जिसके जवाब में सीएम सुक्खू ने कहा मंत्रिमंडल में बिलासपुर को स्थान जरूर मिलेगा. हालांकि, मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा और इसमें किस-किसको शामिल किया जाएगा, इसको लेकर अभी भी सीएम ने कुछ नहीं कहा है.
हिमाचल में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अभी भी संशय कायम है. हालांकि, एक बार फिर से सीएम ने बिलासपुर जिला को मंत्रिमंडल में स्थान मिलने की बात दोहरा गए, लेकिन अभी तक भी सीएम ने यह साफ नहीं किया है कि मंत्रिमंडल में बिलासपुर जिले को कब शामिल किया जाएगा?
बता दें कि बिलासपुर जिला से एक मात्र घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक राजेश धर्माणी हैं, जिनको मंत्रिमंडल में शामिल करने की बात कई बार सीएम कह चुके हैं. प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार बनीं और मंत्रिमंडल का गठन किया गया, तब भी विधायक राजेश धर्माणी का नाम टाॅप लिस्ट में था, लेकिन मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में राजेश धर्माणी को बाहर रखा गया.
गौरतलब है कि वर्तमान में सीएम सुक्खू सहित कैबिनेट में 9 मंत्री शामिल हैं. जबकि अभी भी तीन मंत्री पद खाली है. ऐसे में सुक्खू सरकार के गठन के बाद से ही लगातार कैबिनेट विस्तार की मांग उठ रही है. कांग्रेस के कई विधायक मंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी कर रहे हैं. वहीं, कैबिनेट विस्तार में विधायक राजेश धर्माणी की दावेदारी सबसे ऊपर मानी जा रही है, लेकिन अभी भी इस बात का संशय बरकार है कि आखिरकार कब धर्माणी को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी? वहीं, मंत्री पद के लिए प्रमुख दावेदारों में हमीरपुर से विधायक राजेंद्र राणा और कांगड़ा जिले से सुधीर शर्मा का भी नाम सुर्खियों में रहता है.
बता दें कि आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पहली बार बिलासपुर दौरे पर आए. ऐसे में उन्होंने शहर में करोड़ो रूपये की लागत से तैयार किए जा रहे भवनों की आधारशिला भी रखी. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी खूब निशाना साधा. उन्होंने कहा हिमाचल में आई आपदा में भाजपा जनता के साथ खड़े होने की बजाय राजनीतिक रोटियां सेंक रही है. इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश में हुई आपदा के समय में भाजपा कितनी चिंतित थी.