बिलासपुरः ऐतिहासिक लुहणू क्रिकेट मैदान में हिमाचल और जेएंडके मैच के बीच खेले जा रहे तीन दिवसीय मैच में में जेएंडके की पकड़ काफी ढीली रही. एक दिन के खेल के बाद जेएंडके की टीम 73 ओवर में 180 रनों पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई.
बता दें कि अंडर-16 विजय मर्चेंट क्रिकेट ट्रॉफी के तहत हिमाचल और जेएंडके मैच के बीच का बुधवार को मैच शुरू हुआ. संयोजक आरके रघु ने बताया कि जेएंडके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. जेएंडके की ओर से अर्णब गुप्ता ने 41, अक्षित ने 28, उदय प्रताप ने 21 और आर्यन शर्मा ने 27 रनों का योगदान दिया.
हिमाचल के विनय शर्मा की घातक गेंदबाजी के आगे जेएंडके की टीम टिक नहीं पाई. विनय शर्मा ने 69 रन देकर 6 विकेट चटकाए, जबकि दिनेश गुलाटी ने 50 रन देकर तीन और चिराग शर्मा ने 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
वहीं, पहले दिन खेल की समाप्ति तक हिमाचल की टीम ने1 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए थे. इनेश ने 33 रन बनाए, जबकि नमन 43 और सक्षम शून्य रन पर मैदान में डटे रहे. जेएंडके की ओर से रंजीत सिंह ने एकमात्र विकेट हासिल.