ETV Bharat / state

अंडर-16 विजय मर्चेंट क्रिकेट ट्रॉफी: 180 रन पर सिमटा J&K, हिमाचल का स्कोर 91-1 - 180 रन पर सिमटी J&K की टीम

बिलासपुर के ऐतिहासिक लुहणू क्रिकेट मैदान में हिमाचल और जेएंडके मैच में पहले दिन के खेल के बाद  जेएंडके की टीम 73 ओवर में 180 रनों पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई. वहीं, खेल की समाप्ति तक हिमाचल की टीम ने1 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए थे.

himachal and jammu kashmir cricket match
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 9:19 PM IST

बिलासपुरः ऐतिहासिक लुहणू क्रिकेट मैदान में हिमाचल और जेएंडके मैच के बीच खेले जा रहे तीन दिवसीय मैच में में जेएंडके की पकड़ काफी ढीली रही. एक दिन के खेल के बाद जेएंडके की टीम 73 ओवर में 180 रनों पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई.

बता दें कि अंडर-16 विजय मर्चेंट क्रिकेट ट्रॉफी के तहत हिमाचल और जेएंडके मैच के बीच का बुधवार को मैच शुरू हुआ. संयोजक आरके रघु ने बताया कि जेएंडके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. जेएंडके की ओर से अर्णब गुप्ता ने 41, अक्षित ने 28, उदय प्रताप ने 21 और आर्यन शर्मा ने 27 रनों का योगदान दिया.

वीडियो रिपोर्ट.

हिमाचल के विनय शर्मा की घातक गेंदबाजी के आगे जेएंडके की टीम टिक नहीं पाई. विनय शर्मा ने 69 रन देकर 6 विकेट चटकाए, जबकि दिनेश गुलाटी ने 50 रन देकर तीन और चिराग शर्मा ने 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

वहीं, पहले दिन खेल की समाप्ति तक हिमाचल की टीम ने1 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए थे. इनेश ने 33 रन बनाए, जबकि नमन 43 और सक्षम शून्य रन पर मैदान में डटे रहे. जेएंडके की ओर से रंजीत सिंह ने एकमात्र विकेट हासिल.

बिलासपुरः ऐतिहासिक लुहणू क्रिकेट मैदान में हिमाचल और जेएंडके मैच के बीच खेले जा रहे तीन दिवसीय मैच में में जेएंडके की पकड़ काफी ढीली रही. एक दिन के खेल के बाद जेएंडके की टीम 73 ओवर में 180 रनों पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई.

बता दें कि अंडर-16 विजय मर्चेंट क्रिकेट ट्रॉफी के तहत हिमाचल और जेएंडके मैच के बीच का बुधवार को मैच शुरू हुआ. संयोजक आरके रघु ने बताया कि जेएंडके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. जेएंडके की ओर से अर्णब गुप्ता ने 41, अक्षित ने 28, उदय प्रताप ने 21 और आर्यन शर्मा ने 27 रनों का योगदान दिया.

वीडियो रिपोर्ट.

हिमाचल के विनय शर्मा की घातक गेंदबाजी के आगे जेएंडके की टीम टिक नहीं पाई. विनय शर्मा ने 69 रन देकर 6 विकेट चटकाए, जबकि दिनेश गुलाटी ने 50 रन देकर तीन और चिराग शर्मा ने 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

वहीं, पहले दिन खेल की समाप्ति तक हिमाचल की टीम ने1 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए थे. इनेश ने 33 रन बनाए, जबकि नमन 43 और सक्षम शून्य रन पर मैदान में डटे रहे. जेएंडके की ओर से रंजीत सिंह ने एकमात्र विकेट हासिल.

Intro:
180 रन पर सिमटी जेएंडके की टीम

बिलासपुर के ऐतिहासिक लोन क्रिकेट मैदान में विजय मर्चेंट क्रिकेट ट्रॉफी अंडर-16 का बुधवार को मैच शुरू हुआ। हिमाचल और जेएंडके मैच के बीच खेले जा रहे तीन दिवसीय मैच में जेएंडके की पकड़ काफी ढीली रही और पहले देना 73 ओवर में 180 रनों पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई।



Body:संयोजक आरके रघु ने बताया कि जेएंडके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जेएंडके की ओर से अर्णब गुप्ता ने 41, अक्षित ने 28, उदय प्रताप ने 21 और आर्यन शर्मा ने 27 रनों का योगदान दिया। हिमाचल के विनय शर्मा की घातक गेंदबाजी के आगे जेएंडके की टीम टिक नहीं पाई। उन्होंने 69 रन देकर 6 विकेट चटकाए, जबकि दिनेश गुलाटी ने 50 रन देकर तीन व चिराग शर्मा ने 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया। वहीं पहले दिन खेल की समाप्ति तक हिमाचल की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए थे। इनेश ने 33 रन बनाए, जबकि नमन 43 व सक्षम शून्य रन पर मैदान में डटे रहे। जेएंडके की ओर से रंजीत सिंह ने एकमात्र विकेट हासिल।।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.