बिलासपुर: जिला बिलासपुर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. जिला में कई क्षेत्रों में जमकर ओलावृष्टि हुई. तेज बारिश और खराब मौसम के चलते समूचे बिलासपुर में ठंड का प्रकोप बढ़ गया. जिससे तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिली.
बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग चंडीगढ़ मनाली पर तेज बरसात एवं ओलावृष्टि से गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई. जिला के स्वारघाट, जामली, ब्रमपुखर में ओलावृष्टि से सड़कें सफेद हो गईं.
बिलासपुर में खराब मौसम के चलते पर्यटकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, स्थानीय लोग ठंड से बचने के लिए अंगीठी का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं. मौसम के बदले मिजाज के चलते एक बार फिर क्षेत्र में शीत लहर का प्रकोप जारी हो गया है.
ये भी पढ़ें: एशिया के सबसे ऊंचे पुलों में शुमार बिलासपुर के कंदरौर पुल की हालत हुई जर्जर, जगह-जगह पड़े हैं गड्ढे