बिलासपुर: देश भर में लगे लॉकडाउन के चलते विषम परिस्थितियों में जहां अधिकतर विभाग के कर्मचारी अपनी सेवाएं देने से डर रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इस समय अपने घर परिवार से दूर रह कर हर समय अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
यह सेवाएं नाम मात्र नहीं हैं, बल्कि इसके परिणाम पर अगर नजर डाली जाए तो, यह सेवाएं अन्य दिनों के मुकाबले लॉकडाउन में बहुत अधिक है. इसके लिए इन कर्मठ कर्मचारियों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है.
बुधवार को मारकंड खंड की स्वास्थ्य टीम ने दिन रात लगातार भूखे प्यासे रह कर हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला में क्वारंटाइन लोगों के सैंपल लिए. गौरतलब है कि हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला के निर्माण में लगे 10 मजदूर कोरोना पॉजटिव आ गए थे. यहां पर पहला मामला पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी मजदूरों को क्वारंटाइन कर दिया था, जिनके सैंपल बुधवार को एकत्रित होने थे.
सैंपल एकत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की यह टीम बुधवार दोपहर को करीब 12 बजे हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला पहुंची. जहां पहुंचने पर इस टीम ने कोविड-19 सैंपल एकत्रित करने का काम शुरू किया.
करीब 16 घंटे तक भूखे प्यासे रह कर लगातार इस टीम ने यहां पर क्वारंनटाइन किए लोगों के सैंपल एकत्रित किए. इस टीम ने एक दिन में 164 सैंपल एकत्रित किए जोकि अभी तक प्रदेश भर में एक टीम द्वारा एक दिन में सैंपल एकत्रित करने का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस टीम को यहां सैंपल एकत्रित करते-करते सुबह के चार बज गए. यह टीम डॉ. कुलदीप व डॉ. वरुण शर्मा के नेतृत्व में यहां पहुंची थी.
इस नामुमकिन काम को करने के लिए इस टीम ने कड़ी मेहनत की और इस कार्य को करने के लिए इस टीम को करीब 16 घंटे का समय लगा. हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला में भूखे प्यासे सैंपल एकत्रित करते करते इस टीम को सुबह के चार बजे गए.
सैंपल एकत्रित करने के बाद इस टीम ने इन सैंपल को जिला स्वास्थ्य अधिकारी के पास पहुंचाया और करीब सात बजे यह टीम वहां से फ्री हुई. जिसके बाद इस टीम में तैनात सभी कर्मचारी अपने अपने घर गए.
इस टीम में डा कुलदीप, डॉ. वरुण शर्मा, लैब टेक्नीशियन राज कुमार, एंबुलेंस चालक संदेश सिंह व रमेश चंद और चतुर्थ कर्मचारी नरोत्तम कुमार शामिल है. इन सभी कर्मचारियों की मेहनत से ही यह मुमकिन हो पाया है और प्रदेश में इस टीम ने नया रिकॉर्ड कायम किया है.
पढ़ें: दिल्ली से भुंतर हवाई सेवा 4 महीने बाद शुरू, हफ्ते में 3 दिन मिलेगी सुविधा