बिलासपुर: जिला बिलासपुर में गुरुवार देर शाम को स्वास्थ्य विभाग के ड्रग्स इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने जिला के जगतखाना में स्थित एक मेडिकल स्टोर में छापामारी की. विभाग ने यह छापामारी गुप्त रूप से मिली शिकायत के आधार पर की है.
बता दें कि विभाग को शिकायत प्राप्त हुई थी कि इस मेडिकल स्टोर में नशे का सामान भेजा जाता है. वहीं, यह दुकान जगतखाना स्कूल के बिल्कुल सामने थी, लेकिन जब विभाग ने देर शाम छापामारी की तो उनको दुकान से कोई भी नशे का सामान बरामद नहीं हुआ.
हालांकि विभाग ने शक के आधार पर तीन से चार दवाइयों के सैंपल भी भरे हैं. विभाग की इस कार्रवाई से जिला भर के मेडिकल स्टोर विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है. बता दें कि हाल ही में विभाग ने चांदपुर स्थित एक मेडिकल स्टोर में छापामारी की थी.
जिसमें विभाग ने यहां मेडिकल स्टोर पर स्थित महिला द्वारा नशे की दवाइयां भी पकड़ी थी. बीते कुछ समय से बिलासपुर में नशे का प्रचलन अधिक बढ़ गया है. जिसके चलते पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर रही है.