बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों पर आजकल गुप्त नवरात्रों की धूम है. विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी में गुप्त नवरात्रों के दौरान भारी बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखने को मिल रहा है. भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे है.
कहा जाता है कि गुप्त नवरात्रों के दौरान माता के दर्शन, पूजा-पाठ, यज्ञ करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. गुप्त नवरात्रों के दौरान पंजाब. हिमाचल. हरियाणा. दिल्ली. यूपी. बिहार और प्रदेश के अन्य हिस्सों से काफी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा हैं. बता दें कि गुप्त नवरात्रें 3 फरवरी तक चलेंगे. गुप्त नवरात्रे शुरू होने के उपलक्ष्य पर पुजारी विश्व कल्याण और विश्व शांति के लिए लगातार 9 दिन तक जप पूजा कर रहे है.
ये भी पढे़ं: गुप्त नवरात्रों पर शक्तिपीठ ज्वालामुखी में होगा विशेष अनुष्ठान, तंत्र विद्या के लिए होती है भगवती की पूजा