बिलासपुर: जिला के नगर परिषद चुनावों ने बुजुर्ग भी आगे आ रहे हैं. साथ ही यूथ भी इस कड़ी में पीछे नहीं हटे है. बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में तीन बजे तक 50 प्रतिशत प्रतिशत मतदान हो चुका था. पोलिंग बूथों पर पुलिस की भी पैनी नजर है. बिलासपुर के वार्ड नंबर आठ में कई बुजुर्ग ऐसे भी थे, चल फिर नहीं सकते थे. ऐसे में प्रत्याशियों ने अपनी गाड़ियों में लाकर उनको मतदान करवाया. साथ ही बुजुर्गों ने युवा पीढ़ी से भी आग्रह किया है कि मतदान का हमेशा प्रयोग करें क्योंकि मतदान स्वतंत्र भारत का एक विशेष अधिकार है.
कई युवाओं ने पहली बार किया मतदान
वहीं, युवा पीढ़ी में भी पहली बार कुछ युवतियों ने भी वोट दिया है. मतदान करने वाली कुछ युवतियों का कहना है कि वह सबसे पहले अपने परिजनों को वोट देते हुए देखती थी, लेकिन इस बार उन्होंने पहली बार अपना मतदान किया है. वह गौरवमय महसूस कर रहे हैं.
इंटरनेशनल हैंडबॉल खिलाड़ी हमीद खान ने भी किया मतदान
जिला बिलासपुर के रहने वाले हैंडबॉल के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हमीद खान ने भी बिलासपुर पहुंचकर वोट डाला. वर्तमान में हमीद खान रांची में सीआरपीएफ में बतौर कमांडेंट पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने मतदान का प्रयोग करें. वह मतदान के लिए खास छुट्टी लेकर अपने गृह जिला बिलासपुर पहुंचे हुए हैं.
पढ़ें: इस किले में छिपा है अरबों का खजाना... सांप करते हैं रखवाली