ETV Bharat / state

घुमारवीं पुलिस ने पकड़ा अवैध लकड़ी से भरा ट्रक, हमीरपुर से हरियाणा ले जा रहे थे तस्कर - बिलासपुर पुलिस न्यूज

घुमारवीं पुलिस ने बुधवार रात को शहतूत व पाॅपलर लकड़ी की अवैध खेप लेकर जा रहे ट्रक को पकड़ा है. यह ट्रक हमीरपुर से हरियाणा के यमुनानगर तक इस खेप को अवैध रूप से लेकर जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने मौके पर ही इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को भी दी. वन विभाग बिलासपुर की टीम भी मौके पर पहुंच गई. जांच में सामने आया कि यह ट्रक अवैध रूप से लकड़ी को हरियाणा लेकर जा रहा था.

truck
घुमारवीं पुलिस ने अवैध लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 5:13 PM IST

बिलासपुर: जिला की घुमारवीं पुलिस ने बुधवार रात को शहतूत व पाॅपलर लकड़ी की अवैध खेप लेकर जा रहे ट्रक को पकड़ा है. यह ट्रक हमीरपुर से हरियाणा के यमुनानगर तक इस खेप को अवैध रूप से लेकर जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने मौके पर ही इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को भी दी. वन विभाग बिलासपुर की टीम भी मौके पर पहुंच गई. जांच में सामने आया कि यह ट्रक अवैध रूप से लकड़ी को हरियाणा लेकर जा रहा था.

हमीरपुर से हरियाणा ले जाई जा रही थी लकड़ी

वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग की एसआईयू टीम ने घुमारवीं के समीप शक के आधार पर ट्रक नंबर एचपी-89 5773 को रोका, तो उसमें से लकड़ी भरी हुई थी. पुलिस दल ने जब इनके चालक से इस संबंध में दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा पाए. पुलिस ने बाद में इस मामले को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है. जानकारी के अनुसार इन ट्रकों में भरी शहतूत व पॉपलर की लकड़ी को हमीरपुर से यमुनानगर (हरियाणा) ले जाया जा रहा था. वन विभाग ने ट्रक को जब्त कर लिया.

वीडियो.

10 हजार का जुर्माना

बिलासपुर डीफओ अवनी भूषण ने बताया कि उक्त आरोपियों को दस-दस हजार रुपये का जुर्माना लगाकर गया है. इस लकड़ी की बाजार में किम्मत लाखों रूपये की है और बाकी पहलुओं की भी जांच की जा रही है.

पढ़ें: फिर घाटे के बोझ से दबा बिलसापुर HRTC डिपो, मुश्किल से निकल रहा डीजल का खर्च

बिलासपुर: जिला की घुमारवीं पुलिस ने बुधवार रात को शहतूत व पाॅपलर लकड़ी की अवैध खेप लेकर जा रहे ट्रक को पकड़ा है. यह ट्रक हमीरपुर से हरियाणा के यमुनानगर तक इस खेप को अवैध रूप से लेकर जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने मौके पर ही इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को भी दी. वन विभाग बिलासपुर की टीम भी मौके पर पहुंच गई. जांच में सामने आया कि यह ट्रक अवैध रूप से लकड़ी को हरियाणा लेकर जा रहा था.

हमीरपुर से हरियाणा ले जाई जा रही थी लकड़ी

वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग की एसआईयू टीम ने घुमारवीं के समीप शक के आधार पर ट्रक नंबर एचपी-89 5773 को रोका, तो उसमें से लकड़ी भरी हुई थी. पुलिस दल ने जब इनके चालक से इस संबंध में दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा पाए. पुलिस ने बाद में इस मामले को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है. जानकारी के अनुसार इन ट्रकों में भरी शहतूत व पॉपलर की लकड़ी को हमीरपुर से यमुनानगर (हरियाणा) ले जाया जा रहा था. वन विभाग ने ट्रक को जब्त कर लिया.

वीडियो.

10 हजार का जुर्माना

बिलासपुर डीफओ अवनी भूषण ने बताया कि उक्त आरोपियों को दस-दस हजार रुपये का जुर्माना लगाकर गया है. इस लकड़ी की बाजार में किम्मत लाखों रूपये की है और बाकी पहलुओं की भी जांच की जा रही है.

पढ़ें: फिर घाटे के बोझ से दबा बिलसापुर HRTC डिपो, मुश्किल से निकल रहा डीजल का खर्च

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.