बिलासपुर: घुमारवीं नगर परिषद के वार्डों में भारी बारिश से काफी तबाही हुई है. नगर परिषद के अध्यक्ष राकेश चोपड़ा ने अधिकारियों के साथ बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया है कि बारिश से हुए जान माल के नुकसान की भरपाई के लिए हरसंभव कोशिश की जाएगी.
बता दें कि रविवार सुबह हुई बारिश से काफी तबाही हुई है. शहर की मीट मार्केट के साथ बह रहे नाले ने ऐसा रौद्र रूप दिखाया कि पानी सड़क पर बहने लगा. कुछ दुकानें पानी से लबालब भर गईं, जिससे दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है. बारिश के कारण सतसंग भवन को जाने वाली सड़क धंस गई हैं.
नगर परिषद केअध्यक्ष राकेश चोपड़ा ने बताया कि बारिश से विभिन्न वार्डों में काफी नुकसान हुआ है. नुकसान का आंदाजा लगभग ढेड़ करोड़ आंका गया है. नगर परिषद ने नुकसान वाली जगाहों की रिपोर्ट मंगवा ली है.