ETV Bharat / state

ATM में मदद के बहाने लोगों को बनाता था ठगी का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार - ATM में मदद

बुधवार को एक युवक बाजार में लगे एटीएम मे जाकर लोगों की सहायता कर रहा था. लोगों को इस युवक पर शक हो गया. लोगों ने तुरंत इसकी शिकायत थाना घुमारवीं को दी.

Fraudulent money
बिलासपुर पुलिस
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 11:32 PM IST

बिलासपुर: जिला के घुमारवीं बाजार में लगे विभिन्न एटीएम में जाकर लोगों की मदद करना एक युवक को भारी पड़ गया है. बुधवार को एक युवक बाजार में लगे एटीएम मे जाकर लोगों की सहायता कर रहा था. लोगों को इस युवक पर शक हो गया. लोगों ने तुरंत इसकी शिकायत थाना घुमारवीं को दी. शक के आधार पर युवक को थाना लाया गया.

बता दें कि घुमारवीं थाना में कुछ दिन पहले 18 जनवरी को राहुल पुडीर पुत्र बालक राम गांव मरेड़ डाकघर गेहड़वी तहसील झंडुता ने शिकायत दी थी कि उसके एटीएम से 35 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं. पुलिस ने शिकायत कर्ताओं को बुलाकर युवक की पहचान करवाई. जांच के दौरान आरोपी ने कबूला की इससे पहले भी उसन मदद के बहाने लोगों के एटीएम से पैसे निकाले हैं.

वीडियो.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान निखिल गांव मकड़ तहसील व जिला हमीरपुर के रूप में हुई है. युवक ने बीएससी नॉन मेडिकल में की है और इसके पास छह एटीएम कार्ड विभिन्न बैंकों के मिले हैं. युवक ने इन एटीएम से लगभग एक लाख रुपये का गबन किया है.

ये भी पढ़ें: कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए इन 3 जिलों में होगी स्क्रीनिंग, जानिए पूरा शेड्यूल

बिलासपुर: जिला के घुमारवीं बाजार में लगे विभिन्न एटीएम में जाकर लोगों की मदद करना एक युवक को भारी पड़ गया है. बुधवार को एक युवक बाजार में लगे एटीएम मे जाकर लोगों की सहायता कर रहा था. लोगों को इस युवक पर शक हो गया. लोगों ने तुरंत इसकी शिकायत थाना घुमारवीं को दी. शक के आधार पर युवक को थाना लाया गया.

बता दें कि घुमारवीं थाना में कुछ दिन पहले 18 जनवरी को राहुल पुडीर पुत्र बालक राम गांव मरेड़ डाकघर गेहड़वी तहसील झंडुता ने शिकायत दी थी कि उसके एटीएम से 35 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं. पुलिस ने शिकायत कर्ताओं को बुलाकर युवक की पहचान करवाई. जांच के दौरान आरोपी ने कबूला की इससे पहले भी उसन मदद के बहाने लोगों के एटीएम से पैसे निकाले हैं.

वीडियो.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान निखिल गांव मकड़ तहसील व जिला हमीरपुर के रूप में हुई है. युवक ने बीएससी नॉन मेडिकल में की है और इसके पास छह एटीएम कार्ड विभिन्न बैंकों के मिले हैं. युवक ने इन एटीएम से लगभग एक लाख रुपये का गबन किया है.

ये भी पढ़ें: कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए इन 3 जिलों में होगी स्क्रीनिंग, जानिए पूरा शेड्यूल

Intro:शक के आधार पर पकड़ा युवक निकला एटीएम चोर
Body:जिला बिलासपुर के उपमड़ल घुमारवी बाजार मे लगे विभिन्न एटीएम में जाकर लोगों की मदद करना एक युवक को भारी पड़ गया है ।यह युवक घुमारवी बाजार में लगे एटीएम मे जाकर लोगों की सहायता कर रहा था जिससे लोगों को इस युवक के ऊपर शक हो गया जिससे लोगों ने तुरंत इसकी शिकायत थाना घुमारवी को दी ,मौके पर थाना प्रभारी राकेश रॉय के द्धारा पुलिस कर्मियों को भेजकर बाजार से शक के आधार पर थाना लाया गया है Conclusion:


जिससे बाद में युवक ने एटीएम के माध्यम से पहले भी कई लोगों के पैसों का गबन मान लिया है ।

घुमारवी थाना में कुछ ही दिन पहले 18/1/2020 को राहुल पुडीर पुत्र बालक राम गांव मरेड़ डाकघर गेहड़वी तहसील झंडुता ने शिकायत दी थी कि उसके एटीएम से पैंतीस हजार रुपए निकाल लिए गए है ।पुलिस ने शिकायत कर्ताओं को बुलाकर युवक की पहचान करवा दी है जिससे इस युवक ने बहुत से लोगों को मदद के बहाने एटीएम से पैसे निकाले की बाद कबूल कर ली है

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान निखिल पुत्र विचित्र सिंह उम्र 28 गांव मकड़ तहसील व जिला हमीरपुर के रूप में हुई है ।युवक ने बीएससी नॉन मेडिकल मे की है तथा इसके पास छ: एटीएम कार्ड विभिन्न बैंकों के मिले हैं ।युवक ने इन एटीएम से लगभग एक लाख रुपए का गबन कर दिया गया है ।


थाना प्रभारी राकेश रॉय ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि एक युवक को पकड़ा गया है जिसने एटीएम से पैसे निकालने की बात कबूल कर ली है जिससे गहन पूछताछ की जा रही हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.