ETV Bharat / state

भानुपल्ली-बिलासपुर रेलमार्ग के दूसरे फेस की वन विभाग करेगा साइट इंस्पेक्शन

भानुपल्ली-बिलासपुर रेल मार्ग के लिए दूसरे फेस की साइट इंस्पेक्शन के लिए वन विभाग की टीम तैयार हो गई है. जल्द ही से रेलमार्ग के दूसरे फेस जगातखाना का निरीक्षण किया जाएगा.

Forest Department will conduct site inspection
भानुपल्ली-बिलासपुर रेलमार्ग के दूसरे फेस की वन विभाग करेगा साइट इंस्पेक्शन
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 4:27 PM IST

बिलासपुर: जिला के भानुपल्ली-बिलासपुर रेल मार्ग के लिए दूसरे फेस की साइट इंस्पेक्शन के लिए वन विभाग की टीम तैयार हो गई है. शुक्रवार को टीम वन अरण्यपाल आरएस पटियाल सहित डीएफओ सरोज भाई पटेल संयुक्त रूप से रेलमार्ग के दूसरे फेस जगातखाना का निरीक्षण करेंगे.

बता दें कि निरीक्षण में विभाग वन विभाग की भूमि को लेकर सारा निरीक्षण करेंगा. वहीं दूसरे फेस में इस मार्ग पर 6 डंपिंग साइट भी बनाई गई है. जिसको लेकर विभाग इस डंपसाइट को भी देखेगा. इस दौरान इस डंप साइड से गोविंदसागर झील में अगर मलवा जा रहा है, तो विभाग इस डंप साइड को बदलने की भी आदेश जारी कर सकता है.

वीडियो रिपोर्ट

वन अरण्यपाल आरएस पटियाल ने बताया कि भानुपल्ली-बिलासपुर रेल मार्ग के लिए वन विभाग के लगभग 12000 पेड़ इसकी जद में आए हैं. विभाग ने इसकी गणना भी कर ली है. वहीं रेल मार्ग के कार्य को लेकर या पेड़ काटे भी गए हैं और कुछ काटे जा रहे हैं.

गौरतलब है कि भानुपल्ली से 20 किलोमीटर तक मिली पहले चरण की एफसीए क्लीयरेंस के बाद दूसरे चरण की ऐसी प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसके तहत अब दूसरे फेस के लिए 20 किलोमीटर जगातखाना तक ज्वाइंट साइड इंस्पेक्शन की जा रही है. जिसको लेकर विभाग शुक्रवार को यह निरीक्षण करेगा.

ये भी पढें: 9वीं-10वीं के छात्रों को भी निःशुल्क मिलेंगी किताबें, निभाग ने स्कूलों से मंगवाई छात्रों के एनरोलमेंट की सूची

बिलासपुर: जिला के भानुपल्ली-बिलासपुर रेल मार्ग के लिए दूसरे फेस की साइट इंस्पेक्शन के लिए वन विभाग की टीम तैयार हो गई है. शुक्रवार को टीम वन अरण्यपाल आरएस पटियाल सहित डीएफओ सरोज भाई पटेल संयुक्त रूप से रेलमार्ग के दूसरे फेस जगातखाना का निरीक्षण करेंगे.

बता दें कि निरीक्षण में विभाग वन विभाग की भूमि को लेकर सारा निरीक्षण करेंगा. वहीं दूसरे फेस में इस मार्ग पर 6 डंपिंग साइट भी बनाई गई है. जिसको लेकर विभाग इस डंपसाइट को भी देखेगा. इस दौरान इस डंप साइड से गोविंदसागर झील में अगर मलवा जा रहा है, तो विभाग इस डंप साइड को बदलने की भी आदेश जारी कर सकता है.

वीडियो रिपोर्ट

वन अरण्यपाल आरएस पटियाल ने बताया कि भानुपल्ली-बिलासपुर रेल मार्ग के लिए वन विभाग के लगभग 12000 पेड़ इसकी जद में आए हैं. विभाग ने इसकी गणना भी कर ली है. वहीं रेल मार्ग के कार्य को लेकर या पेड़ काटे भी गए हैं और कुछ काटे जा रहे हैं.

गौरतलब है कि भानुपल्ली से 20 किलोमीटर तक मिली पहले चरण की एफसीए क्लीयरेंस के बाद दूसरे चरण की ऐसी प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसके तहत अब दूसरे फेस के लिए 20 किलोमीटर जगातखाना तक ज्वाइंट साइड इंस्पेक्शन की जा रही है. जिसको लेकर विभाग शुक्रवार को यह निरीक्षण करेगा.

ये भी पढें: 9वीं-10वीं के छात्रों को भी निःशुल्क मिलेंगी किताबें, निभाग ने स्कूलों से मंगवाई छात्रों के एनरोलमेंट की सूची

Intro:-भानुपल्ली-बिलासपुर रेलमार्ग के दूसरे फेस की वन विभाग करेगा साइट इंस्पेक्शन
-शुक्रवार को वन अरण्यपाल सहित डीएफओ व रेलवे की यूजर एजेंसी होगी मौजूद
-दूसरे फेस में जगातखाना की 6 डंपिंग साइट का विभाग करेगा निरीक्षण

एक्सक्लूसिव न्यूज़...

बिलासपुर।
भानुपल्ली-बिलासपुर रेल मार्ग के लिए दूसरे फेस की साइट इंस्पेक्शन के लिए वन विभाग की टीम तैयार हो गई है। शुक्रवार को टीम वन अरण्यपाल आरएस पटियाल सहित डीएफओ सरोज भाई पटेल संयुक्त रूप से रेलमार्ग के दूसरे फेस जगातखाना का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण में विभाग वन विभाग की भूमि को लेकर सारा निरीक्षण करेंगा। वहीं दूसरे फेस में इस मार्ग पर छह डंपिंग साइट भी बनाई गई है। जिसको लेकर विभाग इस डंपसाइट को भी देखेगा। इस दौरान इस डंप साइड से गोविंदसागर झील में अगर मलवा जा रहा है तो विभाग इस डंप साइड को बदलने की भी आदेश जारी कर सकता है।



Body:वन अरण्यपाल आरएस पटियाल ने बताया कि भानुपल्ली- बिलासपुर रेल मार्ग के लिए वन विभाग के लगभग 12000 पेड़ इसकी जद में आए हैं। विभाग ने इसकी गणना भी कर ली है। वहीं रेल मार्ग के कार्य को लेकर या पेड़ काटे भी गए हैं और कुछ काटे जा रहे हैं।

बाइट...
आरएस पटियाल...वन अरण्यपाल बिलासपुर।


Conclusion:गौरतलब है कि भानुपल्ली से 20 किलोमीटर तक मिली पहले चरण की एफसीए क्लीयरेंस के बाद दूसरे चरण की ऐसी प्रक्रिया आरंभ हो गई है। जिसके तहत अब दूसरे फेस के लिए 20 किलोमीटर जगातखाना तक ज्वाइंट साइड इंस्पेक्शन की जा रही है। जिसको लेकर विभाग शुक्रवार को यह निरीक्षण करेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.