बिलासपुर: जिला के भानुपल्ली-बिलासपुर रेल मार्ग के लिए दूसरे फेस की साइट इंस्पेक्शन के लिए वन विभाग की टीम तैयार हो गई है. शुक्रवार को टीम वन अरण्यपाल आरएस पटियाल सहित डीएफओ सरोज भाई पटेल संयुक्त रूप से रेलमार्ग के दूसरे फेस जगातखाना का निरीक्षण करेंगे.
बता दें कि निरीक्षण में विभाग वन विभाग की भूमि को लेकर सारा निरीक्षण करेंगा. वहीं दूसरे फेस में इस मार्ग पर 6 डंपिंग साइट भी बनाई गई है. जिसको लेकर विभाग इस डंपसाइट को भी देखेगा. इस दौरान इस डंप साइड से गोविंदसागर झील में अगर मलवा जा रहा है, तो विभाग इस डंप साइड को बदलने की भी आदेश जारी कर सकता है.
वन अरण्यपाल आरएस पटियाल ने बताया कि भानुपल्ली-बिलासपुर रेल मार्ग के लिए वन विभाग के लगभग 12000 पेड़ इसकी जद में आए हैं. विभाग ने इसकी गणना भी कर ली है. वहीं रेल मार्ग के कार्य को लेकर या पेड़ काटे भी गए हैं और कुछ काटे जा रहे हैं.
गौरतलब है कि भानुपल्ली से 20 किलोमीटर तक मिली पहले चरण की एफसीए क्लीयरेंस के बाद दूसरे चरण की ऐसी प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसके तहत अब दूसरे फेस के लिए 20 किलोमीटर जगातखाना तक ज्वाइंट साइड इंस्पेक्शन की जा रही है. जिसको लेकर विभाग शुक्रवार को यह निरीक्षण करेगा.