बिलासपुर: खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता मंत्री राजेंद्र गर्ग ने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह घुमारवीं में लोगों की समस्याओं को सुना. यहां पर विधानसभा क्षेत्र के कई जगहों से आए लोगों ने एक एक-एक कर अपनी समस्याओं को मंत्री के सामने रखा .
साथ ही खाद्य आपूर्ति मंत्री ने विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं के सुनिश्चित व स्थाई समाधान के लिए विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए और लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द कर दिया जाएगा. इस दौरान लोगों ने सामूहिक रूप से भी जनससमयाओं को रखा.
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता है. घर बैठे लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 शुरू की गई है, जिसमें प्रत्येक विभाग को जन समस्याओं का निर्धारित समय अवधि के भीतर समस्याओं का निवारण करने के लिए जिम्मेवार बनाया गया है.
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पुरषोतम शर्मा, पूर्व मंडलाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक कपिल, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग सतीश शर्मा, सहायक अभियंता लोनिवि मनोहर लाल, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग यशपाल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के बीच डेंगू की दस्तक, बिलासपुर में पहला मामला आया सामने