ETV Bharat / state

मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं में उठाऊ पेयजल योजना का किया शिलान्यास, स्कीम पर खर्च होंगे 92.41 लाख - घुमारवीं विधानसभा

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के सलाओं में उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास किया. लगभग 92.41 लाख से निर्मित की जाने वाली उठाऊ पेयजल योजना सलाओं, माकड़ी व भदरेट का शिलान्यास लगभग 4 लाख 65 हजार रुपये की लागत से निर्मित किया गया.

Food Supply Minister foundation stone for lift drinking water scheme in Ghumarwin
फोटो
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 4:42 PM IST

बिलासपुरः जिला में सोमवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के सलाओं में उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास किया. ये पेयजल योजना करीब 92.41 लाख से निर्मित होगी. इसके अलावा सामुदायिक शैड का उद्घाटन भपराल में किया गया. साथ ही लगभग तीन-तीन लाख रुपये की लागत से बनने वाले महिला मण्डल भवन एवं दधोल खुर्द में सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया.

इस अवसर पर गर्ग ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि घुमारवीं में जल्द ही मिनी सचिवालय का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि घुमारवीं अस्पताल में 50 बिस्तरों की संख्या को बढ़ाकर 100 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है. गर्ग ने कहा कि घुमारवीं में एचआरटीसी के सब स्टेशन का काम भी शुरू हो चुका है. मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में तीव्र गति से काम शुरू हो चुका है. प्रदेश सरकार प्रत्येक व्यक्ति को समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है.

मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि सरकार की ओर से हर घर नल में जल उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत 85 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. जून 2021 तक हर घर नल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है.

गर्ग ने कहा कि इस योजना से पूरी पंचायत कवर होगी. उन्होंने बताया कि यह योजना को दिसम्बर माह तक पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 11 योजनाओं का संवर्धन किया जा रहा है. जिनके लिए लगभग 85 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

वहीं, लगभग 53 करोड़ रुपये कि पेयजल योजना में कोल डैम से घुमारवीं विधानसभा के लिए स्वीकृत हुई है. उन्होंने कहा कि लोगों को सुचारू रूप से पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जहां-जहां पानी की कमी होगी उन्हें इस योजना के साथ जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण व्यवस्था को सुदृढ़ करना है, ताकि सभी लोगों को उनके घर-द्वार पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों.

गर्ग ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए जाहू में 33 केबी सब-स्टेशन स्वीकृत किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए बम में एक सब-स्टेशन बनाया जाएगा और उसके बाद उसको भराड़ी के साथ जोड़ा जाएगा, ताकि कम बोल्टेज की समस्या से निजात मिल सके. उन्होंने बताया कि इसके लिए 8 करोड़ रुपये भी स्वीकृत हो चुके हैं.

वहीं, 5 नए ट्रांसफार्मर भी लगाए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को यातायात की सुविधा देने के लिए ढल्याणी सड़क के लिए 1.5 लाख रुपये स्वीकृत किया है. जिसका कार्य पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि लिंक रोड सलाओं से गांव कामली तक के लिए 2 लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे और उस सड़क का कार्य भी पूरा हो चुका है.

बिलासपुरः जिला में सोमवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के सलाओं में उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास किया. ये पेयजल योजना करीब 92.41 लाख से निर्मित होगी. इसके अलावा सामुदायिक शैड का उद्घाटन भपराल में किया गया. साथ ही लगभग तीन-तीन लाख रुपये की लागत से बनने वाले महिला मण्डल भवन एवं दधोल खुर्द में सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया.

इस अवसर पर गर्ग ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि घुमारवीं में जल्द ही मिनी सचिवालय का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि घुमारवीं अस्पताल में 50 बिस्तरों की संख्या को बढ़ाकर 100 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है. गर्ग ने कहा कि घुमारवीं में एचआरटीसी के सब स्टेशन का काम भी शुरू हो चुका है. मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में तीव्र गति से काम शुरू हो चुका है. प्रदेश सरकार प्रत्येक व्यक्ति को समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है.

मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि सरकार की ओर से हर घर नल में जल उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत 85 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. जून 2021 तक हर घर नल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है.

गर्ग ने कहा कि इस योजना से पूरी पंचायत कवर होगी. उन्होंने बताया कि यह योजना को दिसम्बर माह तक पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 11 योजनाओं का संवर्धन किया जा रहा है. जिनके लिए लगभग 85 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

वहीं, लगभग 53 करोड़ रुपये कि पेयजल योजना में कोल डैम से घुमारवीं विधानसभा के लिए स्वीकृत हुई है. उन्होंने कहा कि लोगों को सुचारू रूप से पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जहां-जहां पानी की कमी होगी उन्हें इस योजना के साथ जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण व्यवस्था को सुदृढ़ करना है, ताकि सभी लोगों को उनके घर-द्वार पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों.

गर्ग ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए जाहू में 33 केबी सब-स्टेशन स्वीकृत किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए बम में एक सब-स्टेशन बनाया जाएगा और उसके बाद उसको भराड़ी के साथ जोड़ा जाएगा, ताकि कम बोल्टेज की समस्या से निजात मिल सके. उन्होंने बताया कि इसके लिए 8 करोड़ रुपये भी स्वीकृत हो चुके हैं.

वहीं, 5 नए ट्रांसफार्मर भी लगाए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को यातायात की सुविधा देने के लिए ढल्याणी सड़क के लिए 1.5 लाख रुपये स्वीकृत किया है. जिसका कार्य पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि लिंक रोड सलाओं से गांव कामली तक के लिए 2 लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे और उस सड़क का कार्य भी पूरा हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.