बिलासपुर: जिला बिलासपुर के जमथल जंगल में आग लग गई. घटना की सूचना पर जिला परिषद बिलासपुर की अध्यक्ष कुमारी मुस्कान अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
लोगों से की अपील
जिला परिषद अध्यक्ष मुस्कान ने कहा कि आगजनी की घटना के लिए जो दोषी हैं, उनपर कार्रवाई की जाएगी. ऐसे शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने की अपील की है.
पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सहयोग जरूरी
मुस्कान ने कहा कि कोरोना महामारी के समय भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है. जंगल में आग लगने से पर्यावरण दूषित हो रहा है. ऐसे समय में हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए, जिससे की ऑक्सीजन की दिक्कत न हो. जंगलों में हजारों की संख्या में जीव, जंतु वन्य प्राणी रहते हैं. जो पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग देते हैं. ऐसे में वनों का संरक्षण बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत स्थिर, फिलहाल IGMC में हैं भर्ती