ETV Bharat / state

घुमारवीं में चुनावी ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों ने किया हंगामा, ये है मामला - एसडीएम ने कराया मामला शांत

घुमारवीं में चुनावी ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों ने हंगामा किया है. एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने बताया की राज्य चुनाव आयोग द्वारा कर्मचारियों के खाने की जो व्यवस्था बताई गई है, उसी के अनुसार कर्मचारियों को सुविधाएं दी जा रही हैं. फिर भी कोई कमी रही होगी तो उसका समाधान करने की कोशिश की जाएगी.

कर्मचारियों का हंगामा
कर्मचारियों का हंगामा
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 8:27 AM IST

बिलासपुर: पंचायती राज चुनाव के लिए घुमारवीं बीडीओ कार्यालय के प्रांगण में तृतीय चरण के इलेक्शन के लिए बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों के नाम अंकित करने के कार्य के दौरान कर्मचारियों ने हंगामा कर दिया. प्रशासन के अनुसार कुछ उम्मीदवारों के नाम बैलेट पेपर पर गलत लिखने के कारण हंगामा हुआ है. जबकि कर्मियों का कहना है कि हंगामे का कारण ड्यूटी के दौरान खाने-पीने की कोई व्यवस्था न होना था.

मंगलवार को दिन के समय घुमारवीं बीडीओ ब्लॉक में बैलेट पेपर लिख रहे कर्मचारियों ने प्रशासन और ब्लॉक अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. कर्मचारियों ने बताया कि वे चुनावी ड्यूटी पूरी करने सुबह सात बजे घर से निकलते हैं. शाम छह बजे तक बैलेट पेपर लिखने के दौरान उन्हें खाने के नाम पर ठंडी चाय और ब्रेड पकौड़ा दिया जाता है. ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के लिए लंच की व्यवस्था होती है, लेकिन ऐसी कोई सुविधा उन्हें नहीं दी जा रही है.

कर्मचारियों ने किया हंगामा

वहीं, दूसरी ओर प्रशासन का कहना है कि बैलेट पेपर पर कुछ कर्मचारियों ने उम्मीदवारों के गलत नाम अंकित किए थे. उन्हें उनकी गलती बताई गई और उसे सुधारकर संजीदगी के साथ कार्य करने के लिए कहा गया. इसी बात को लेकर कर्मचारियों की टीम ने हंगामा कर दिया

कर्मचारियों ने फाड़ें 300 बैलेट पेपर

बीडीओ कार्यालय से संबंधित एक अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों की एक टीम ने गलत नाम लिख देने के कारण 300 बैलेट पेपर फाड़ दिए. कर्मचारी हर रोज समय पर ड्यूटी पर नहीं आते थे और इनकी हाजिरी चार बजे लगाई गई है. इससे भी ये खफा थे. उपायुक्त की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप ये कर्मचारी कार्य नहीं कर रहे थे. तृतीय चरण के बैलेट पेपर पर नाम अंकित करने के लिए सात कर्मचारी मौजूद थे. जिसमें 20 पंचायतों के उम्मीदवारों के नाम अंकित करने का कार्य किया जा रहा था.

एसडीएम ने कराया मामला शांत

एसडीएम घुमारवीं ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया. एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने बताया की राज्य चुनाव आयोग द्वारा कर्मचारियों के खाने की जो व्यवस्था बताई गई है, उसी के अनुसार कर्मचारियों को सुविधाएं दी जा रही हैं. फिर भी कोई कमी रही होगी तो उसका समाधान करने की कोशिश की जाएगी.

बिलासपुर: पंचायती राज चुनाव के लिए घुमारवीं बीडीओ कार्यालय के प्रांगण में तृतीय चरण के इलेक्शन के लिए बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों के नाम अंकित करने के कार्य के दौरान कर्मचारियों ने हंगामा कर दिया. प्रशासन के अनुसार कुछ उम्मीदवारों के नाम बैलेट पेपर पर गलत लिखने के कारण हंगामा हुआ है. जबकि कर्मियों का कहना है कि हंगामे का कारण ड्यूटी के दौरान खाने-पीने की कोई व्यवस्था न होना था.

मंगलवार को दिन के समय घुमारवीं बीडीओ ब्लॉक में बैलेट पेपर लिख रहे कर्मचारियों ने प्रशासन और ब्लॉक अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. कर्मचारियों ने बताया कि वे चुनावी ड्यूटी पूरी करने सुबह सात बजे घर से निकलते हैं. शाम छह बजे तक बैलेट पेपर लिखने के दौरान उन्हें खाने के नाम पर ठंडी चाय और ब्रेड पकौड़ा दिया जाता है. ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के लिए लंच की व्यवस्था होती है, लेकिन ऐसी कोई सुविधा उन्हें नहीं दी जा रही है.

कर्मचारियों ने किया हंगामा

वहीं, दूसरी ओर प्रशासन का कहना है कि बैलेट पेपर पर कुछ कर्मचारियों ने उम्मीदवारों के गलत नाम अंकित किए थे. उन्हें उनकी गलती बताई गई और उसे सुधारकर संजीदगी के साथ कार्य करने के लिए कहा गया. इसी बात को लेकर कर्मचारियों की टीम ने हंगामा कर दिया

कर्मचारियों ने फाड़ें 300 बैलेट पेपर

बीडीओ कार्यालय से संबंधित एक अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों की एक टीम ने गलत नाम लिख देने के कारण 300 बैलेट पेपर फाड़ दिए. कर्मचारी हर रोज समय पर ड्यूटी पर नहीं आते थे और इनकी हाजिरी चार बजे लगाई गई है. इससे भी ये खफा थे. उपायुक्त की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप ये कर्मचारी कार्य नहीं कर रहे थे. तृतीय चरण के बैलेट पेपर पर नाम अंकित करने के लिए सात कर्मचारी मौजूद थे. जिसमें 20 पंचायतों के उम्मीदवारों के नाम अंकित करने का कार्य किया जा रहा था.

एसडीएम ने कराया मामला शांत

एसडीएम घुमारवीं ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया. एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने बताया की राज्य चुनाव आयोग द्वारा कर्मचारियों के खाने की जो व्यवस्था बताई गई है, उसी के अनुसार कर्मचारियों को सुविधाएं दी जा रही हैं. फिर भी कोई कमी रही होगी तो उसका समाधान करने की कोशिश की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.