बिलासपुर: शिक्षा विभाग बिलासपुर जल्द ही जिलाभर के स्कूलों में भाषा व शास्त्री अध्यापकों के रिक्त पडे पदों को भरने जा रहा है. जल्द ही शिक्षा विभाग तिथि तय करके बिलासपुर कार्यालय में काउसलिंग करेगा.
हालांकि अभी तक विभाग ने यह साफ नहीं किया है कि कितने पदों की भर्ती की जा रही है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि जिला भर में रिक्त पदों को भरने के लिए निदेशालय से स्वीकृति मिल गई है.
उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सुदर्शन कुमार ने बताया कि यह पद बीएड बैच वाइज के आधार पर भरे जाएंगे. जिसमें सामान्य वर्ग, भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित के बैच 2005 एवं अनुसूचित जाति से भरा जाएंगे. यह पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे. जिसके लिए काउंसलिंग उपनिदेशक शिक्षा प्रारंभिक बिलासपुर के कार्यालय में निर्धारित की गई है.
सुदर्शन कुमार ने बताया कि जिला में स्थित रोजगार कार्यालयों से योग्य अभ्यर्थियों के जो नाम प्राप्त हुए हैं, उन्हें डाक से बुलावा पत्र भेजे जा चुके हैं. पात्र अभ्यर्थी अपने समस्त दस्तावेजों की मूल एवं सत्यापित प्रतियां अपने साथ लाना सुनिश्चित करें.