बिलासपुर: प्री बोर्ड परीक्षा में खराब रिजल्ट वाले स्कूल के मुख्य की जल्द ही क्लास लगेगी. शिक्षा विभाग जल्द ही इन स्कूल मुखियों के साथ एक बैठक करने जा रहा है. बैठक में स्कूल के प्रधानाचार्यों से खराब रिजल्ट के कारणों के बारे में पूछा जाएगा.
उच्च शिक्षा उपनिदेशक प्रकाश धीमान ने कहा कि प्री बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को फाइनल परीक्षा के लिए तैयार किया जाता है, ताकि छात्र किसी भी तरह से तनाव में न रहे. इस दौरान स्कूलों को आदेश जारी किए गए थे कि छात्रों को साधारण तरीके से पढ़ाया जाए और उनकी प्री बोर्ड परीक्षा ली जाए.
इस दौरान जिला बिलासपुर के कुछ स्कूलों का प्री बोर्ड परीक्षा परिणाम निराशाजनक रहा. इसके चलते विभाग इन स्कूलों के मुख्य के साथ बैठक करने जा रहे हैं, जिसमें आगामी परीक्षा के बारे में चर्चा की जाएगी और स्कूलों में आने वाली कमियों के बारे में भी विचार-विमर्श किया जाएगा.
शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि खराब परिणाम को लेकर स्कूल के प्रधानाचार्यों से जवाब तलब किया जाएगा. वहीं, विभाग द्वारा बोर्ड परीक्षा में छात्रों के रिजल्ट में सुधार लाने को लेकर एक हफ्ते लो रिजल्ट वाले स्कूलों की मॉनिटरिंग की जाएगी, ताकि बच्चों के लर्निंग लेवल में सुधार लाया जा सके.
गौरतलब है कि उपनिदेशक को स्कूल मुखिआयों द्वारा खराब रिजल्ट के कारण पूरी रिपोर्ट देनी होगी. वहीं, उपनिदेशक स्कूल के प्रधानाचार्यों को छात्रों के परिणाम में सुधार लाने को लेकर आवश्यक कदम उठाने के बारे में निर्देश जारी करेंगे. इसके अलावा शिक्षा विभाग द्वारा इस वर्ष बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों की प्री बोर्ड परीक्षा ली गई थी, ताकि छात्रों की लर्निंग लेवल को जांचा किया जा सके.
ये भी पढ़ें: स्वारघाट के समीप ट्रक-कार की भिड़ंत, NH-205 पर लगा लंबा जाम