बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में नवरात्रा मेला के दौरान ड्रोन का ट्रायल सफल रहा. वहीं, रात के समय ड्रोन के द्वारा ली गई माता के मंदिर की तस्वीरें बहुत ही खूबसूरत दिखाई दीं. मां के दरबार का अद्भुत रात्रि का दृश्य श्रद्धालुओं के मन को मोह लेने वाला था.
मंदिर में सुविधाओं का निरीक्षण
हालांकि मंदिर न्यास की एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाधीश बिलासपुर रोहित जमवाल की अध्यक्षता में जो संपन्न हुई थी. उसमें यह फैसला लिया गया था कि श्री नैना देवी में नवरात्रा मेला के दौरान भीड़ पर नियंत्रण कायम करने के लिए या अन्य सुविधाओं के औचक निरीक्षण के लिए ड्रोन की सहायता ली जाएगी. इसको देखते हुए इस बार पहली बार ड्रोन की सहायता से मंदिर का मेले के दौरान निरीक्षण किया गया.
ड्रोन की मदद से रखी गई नजर
वहीं, आने वाले समय पर जो भी माता के दरबार पर नवरात्रे आयोजित होंगे. उनमें ड्रोन की सहायता अवश्य ली जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को उचित सुविधा मिल सके और असामाजिक तत्वों पर भी नजर रहे.
ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद एक्शन मोड में DC शिमला, टीम के साथ ओल्ड बस स्टैंड का किया निरीक्षण