बिलासपुरः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बिलासपुर सदर विकास खंड कार्यालय के अम्बेडकर भवन में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने महिलाओं के सम्मान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर तोरूल एस रवीश ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
वहीं, कार्यक्रम के दौरान महिला मंडल दल व आंगनवाड़ी कार्यकताओं की ओर से शानदार लोकनृत्यों व लोक नाट्य की प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें महिलाओं के सम्मान और उनके महत्व पर प्रकाश डाला गया. इसके बाद अपने अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित भी किया गया.
महिला लिंगानुपात के बढ़ावे के उठाए कदम
वहीं, अतिरिक्त उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश की जनता से महिलाओं का हमेशा मान-सम्मान करने और उन्हें समान अधिकार देते हुए उन्हें अपने तरीके से जीने की प्रेरणा देने की अपील की है. साथ ही उन्होंने भ्रुण हत्या जैसे आपराधिक मामलों पर रोक लगाते हुए महिला लिंगानुपात को बढ़ावा देने के लिए विशेष कदम उठाए जाने की भी बात कही है.
मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि आज महिला वर्ग हर क्षेत्र में सबसे आगे है. शिक्षा, खेल व अन्य गतिविधियों की बात करें तो महिला वर्ग सभी में आगे है. उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया है कि अपने घर में बेटियों को पढ़ाने व नौकरी के लिए घर से बाहर भी भेजना पड़े तो भेजे. महिलाओं के लिए सम्मान के लिए प्रशासन व प्रदेश सरकार हमेशा तत्पर है और रहेगी.
ये भी पढ़ें- नाबार्ड और वर्ल्ड बैंक बना तीसरा इंजन, डबल इंजन की सरकार इससे हो रही टोचन: राणा