बिलासपुर: जिला बिलासपुर उप निदेशक उच्च शिक्षा राज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2019-20 में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन मोड से किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता-2019 के लिए चयनित विद्यार्थियों की पाठशाला के इंस्पायर इंचार्ज अध्यापकों की राज्यस्तरीय ऑनलाइन मीटिंग 27 नवंबर को 11 से 12 बजे तक होगी. जिसमें मानक कम्पीटिशन एप व प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि संबंधित पाठशालाओं को प्रतियोगिता की जानकारी दी जा चुकी है।जिला नोडल अधिकारी नरवीर सिंह चंदेल ने बताया कि वर्ष 2019-20 जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता के लिए 77 छात्रों का चयन किया गया है. जिन्हें 10 हजार रुपये की राशि इनाम स्वरूप प्रदान की गई है.
यह प्रतियोगित प्रथम दिसंबर से 20 दिसंबर तक होगी. इस ऑनलाइन होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से मानक कंपीटिशन एप को डाउनलोड करना होगा.
इसके बाद प्रतिभागियों को प्रथम दिसंबर से 20 दिसंबर तक अपने मॉडल इनोवेशन से संबंधित वीडियो ऑडियो फोटो अपलोड करने होंगे. उन्होंने बताया कि 21 से 30 दिसंबर तक इनका मूल्यांकन किया जाएगा और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा.