बिलासपुरः जिला परिषद बिलासपुर को एक बार फिर केंद्र सरकार की ओर से चलाए गए नेशनल पंचायत आवार्ड-2021 के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण का पहला पुरस्कार मिला है.
उपायुक्त रोहित जम्वाल ने पुरस्कार से जिला परिषद को नवाजा
हालांकि जिला परिषद को यह पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिल्ली विज्ञान भवन में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में दिया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते उपायुक्त बिलासपुर रोहित जम्वाल ने इस पुरस्कार से जिला परिषद को नवाजा गया है. पुरस्कार के तहत प्रशंसा पत्र व 50 लाख रुपये की राशि मिली है, जोकि विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च होगी. जिला पंचायत अधिकारी शशीबाला, जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी मुस्कान ने यह पुरस्कार प्राप्त किया.
2017 में भी मिल चुका है पुरस्कार
जानकारी के अनुसार यह पुरस्कार जिला परिषद बिलासपुर को दूसरी बार मिला है. इससे पहले वर्ष 2017 का यह पुरस्कार भी जिला परिषद बिलासपुर के ही नाम रहा था. अब वर्ष 2019-2020 में जिला परिषद की बेहतर गतिविधियों को लेकर यह पुरस्कार जिला परिषद की झोली में आया है.
बेहतर कार्य करने पर नेशनल पंचायत आवार्ड किए जाता प्रदान
केंद्र सरकार की ओर से बेहतर कार्य करने पर नेशनल पंचायत आवार्ड प्रदान किए जाते हैं. इसके तहत जिला परिषद बिलासपुर की ओर से भी आवेदन किया गया था. नियमों को पूरा करने वाली जिला परिषद को ही इस पुरस्कार के लिए चुना जाता है.
ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग को 70 फीसदी अभिभावक-शिक्षकों ने भेजे सुझाव, 10वीं के छात्र किए जाएं प्रमोट