ETV Bharat / state

CM साहब! कैसा राशन खा रहा 'हिमाचल', सरकारी राशन की दुकानों में रखी दालों में लग गई फंगस

बिलासपुर के स्वारघाट उपमंडल की जामली सब डिपो में इस बार उपभोक्ताओं को फंगस लगी दालें वितरित की गई. उपभोक्ता विभाग बिलासपुर के जिला नियंत्रक प्रताप सिंह चौहान ने इम मामले में डिपो धारक के खिलाफ कार्रवाई की है.

author img

By

Published : Jul 24, 2019, 2:19 PM IST

डिपो में राशन लेते ग्रामीण.

बिलासपुर: जिला के स्वारघाट उपमंडल की जामली सब डिपो में इस बार उपभोक्ताओं को फंगस लगी दालें वितरित करने का मामला सामने आया है. सब डिपो में उपभोक्ताओं को इस महीने फंगस लगी चने की दाल दे दी गई. प्रशासन की इस लापरवाही पर उपभोक्ताओं में खासा रोष है.

बता दें कि डिपो में उपभोक्ताओं को 35 रुपये प्रति किलो चने की दाल दी की जाती है, लेकिन उसकी क्वालिटी को नजर अंदाज करते हुए जामली सब डिपो में इस बार फंगस लगी दाल डिपो धारक ने उपभोक्ताओं को वितरित की गई.

मामले में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग बिलासपुर के जिला नियंत्रक प्रताप सिंह चौहान ने कड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने डिपो धारक को सभी उपभोक्ताओं से फंगस लगी दाल वापिस मंगवाने और सप्लायर को दाल रिप्लेस करने के आदेश दिए. जिला नियंत्रक ने उपभोक्ताओं को दी जाने वाली खाद्य सामग्री की उचित जांच के बाद ही वितरण करने का आदेश दिया.

बिलासपुर: जिला के स्वारघाट उपमंडल की जामली सब डिपो में इस बार उपभोक्ताओं को फंगस लगी दालें वितरित करने का मामला सामने आया है. सब डिपो में उपभोक्ताओं को इस महीने फंगस लगी चने की दाल दे दी गई. प्रशासन की इस लापरवाही पर उपभोक्ताओं में खासा रोष है.

बता दें कि डिपो में उपभोक्ताओं को 35 रुपये प्रति किलो चने की दाल दी की जाती है, लेकिन उसकी क्वालिटी को नजर अंदाज करते हुए जामली सब डिपो में इस बार फंगस लगी दाल डिपो धारक ने उपभोक्ताओं को वितरित की गई.

मामले में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग बिलासपुर के जिला नियंत्रक प्रताप सिंह चौहान ने कड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने डिपो धारक को सभी उपभोक्ताओं से फंगस लगी दाल वापिस मंगवाने और सप्लायर को दाल रिप्लेस करने के आदेश दिए. जिला नियंत्रक ने उपभोक्ताओं को दी जाने वाली खाद्य सामग्री की उचित जांच के बाद ही वितरण करने का आदेश दिया.

Intro:महंगाई के इस आलम में प्रदेश की जयराम सरकार जहाँ राशन कार्ड धारकों को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से सस्ता राशन उपलब्ध करवाने में जुटी हुई है तो वहीँ दूसरी ओर उपभोक्ताओं को इस बार ख़राब दालें मिलने का मामला सामने आया है. बिलासपुर जिला के स्वारघाट उपमंडल स्थित जामली सबडिपो में इस बार उपभोक्ताओं को फंगस लगी चने की दाल वितरित की गयी जिसे उपभोक्ताओं में नाराजगी का आलम देखने को मिला।
व्/ओ
गौतरतलब है की डिपो के जरिये उपभोक्ताओं को 35 रूपए प्रति किलो चने की दाल वितरित की जाती है मगर उसकी क्वालिटी को नजर अंदाज करते हुए इस बार फंगस लगी दाल ही डिपो धारक ने उपभोक्ताओं को वितरित कर दी जिसके चलते आने वाले समय में खराब दाल के सेवन से जामली क्षेत्र के उपभोक्ताओं को कोई बड़ी बीमारी से जूझना पड़ सकता था. वहीँ इस संबंध में जब खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग बिलासपुर के जिला नियंत्रक प्रताप सिंह चौहान से बात की गयी तो उन्होंने मामले का संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई करते हुए डिपो धारक को सभी उपभोक्ताओं से फंगस लगी दाल वापिस मंगवाने और सप्लायर को दाल रिप्लेस करने के आदेश दिए, साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं को दी जाने वाली खाद्य सामग्री की उचित जाँच के बाद ही वितरण किये जाने की बात भी कही.

बाइट- उपभोक्ता, सबडिपो जामली, बिलासपुर।
प्रताप सिंह चौहान, जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग, बिलासपुर।
Body:Vishul byteConclusion:महंगाई के इस आलम में प्रदेश की जयराम सरकार जहाँ राशन कार्ड धारकों को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से सस्ता राशन उपलब्ध करवाने में जुटी हुई है तो वहीँ दूसरी ओर उपभोक्ताओं को इस बार ख़राब दालें मिलने का मामला सामने आया है. बिलासपुर जिला के स्वारघाट उपमंडल स्थित जामली सबडिपो में इस बार उपभोक्ताओं को फंगस लगी चने की दाल वितरित की गयी जिसे उपभोक्ताओं में नाराजगी का आलम देखने को मिला।
व्/ओ
गौतरतलब है की डिपो के जरिये उपभोक्ताओं को 35 रूपए प्रति किलो चने की दाल वितरित की जाती है मगर उसकी क्वालिटी को नजर अंदाज करते हुए इस बार फंगस लगी दाल ही डिपो धारक ने उपभोक्ताओं को वितरित कर दी जिसके चलते आने वाले समय में खराब दाल के सेवन से जामली क्षेत्र के उपभोक्ताओं को कोई बड़ी बीमारी से जूझना पड़ सकता था. वहीँ इस संबंध में जब खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग बिलासपुर के जिला नियंत्रक प्रताप सिंह चौहान से बात की गयी तो उन्होंने मामले का संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई करते हुए डिपो धारक को सभी उपभोक्ताओं से फंगस लगी दाल वापिस मंगवाने और सप्लायर को दाल रिप्लेस करने के आदेश दिए, साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं को दी जाने वाली खाद्य सामग्री की उचित जाँच के बाद ही वितरण किये जाने की बात भी कही.

बाइट- उपभोक्ता, सबडिपो जामली, बिलासपुर।
प्रताप सिंह चौहान, जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग, बिलासपुर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.