ETV Bharat / state

Bilaspur: DGP संजय कुंडू ने किया कीरतपुर-मनाली फोरलेन का निरीक्षण

author img

By

Published : May 24, 2023, 7:11 PM IST

बुधवार को बिलासपुर जिले के एक दिवसीय दौरे के दौरान डीजीपी संजय कुंडू ने कीरतपुर-मनाली फोरलेन का निरीक्षण किया. डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि बिलासपुर, मंडी और कुल्लू जिले में फोरलेन के नजदीक तीन नए पुलिस स्टेशन बनाए जाएंगे.

DGP Sanjay Kundu inspected Kiratpur Manali Fourlane.
DGP संजय कुंडू ने किया कीरतपुर-मनाली फोरलेन का निरीक्षण.

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में बुधवार को हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू द्वारा ऐतिहासिक कीरतपुर-मनाली फोरलेन का निरीक्षण किया गया. बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे के दौरान सबसे पहले संजय कुंडू हिमाचल के प्रवेश द्वार गरामौड़ा पहुंचे जहां पर स्वारघाट पुलिस की टुकड़ी द्वारा उन्हें सलामी दी गई. इसके बाद उन्होंने कीरतपुर की तरफ से पहली फोरलेन टनल कैंची मोड़ का निरीक्षण करने के साथ ही फोरलेन कंपनी के अधिकारियों संग बैठक की.

डीजीपी ने किया कीरतपुर-मनाली फोरलेन का निरीक्षण: बैठक में कंपनी अधिकारियों ने फोरलेन और बचे हुए निर्माण कार्य के बारे में डीजीपी संजय कुंडू को जानकारी दी. डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि फोरलेन पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा दुर्घटनाओं को कम करने के लिए 191 किलोमीटर लंबे इस फोरलेन के 19 स्थानों पर आईटीएमएस तकनीक का सहारा लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत चयनित किए जाने वाले स्थानों पर एचडी हाई डेफिनिशन कैमरों की सहायता से यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित की जाएगी, ताकि फोरलेन पर सड़क हादसों पर रोक लगाई जा सके और यातायात नियमों की उलंघना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके.

DGP Sanjay Kundu inspected Kiratpur Manali Fourlane.
DGP संजय कुंडू ने किया कीरतपुर-मनाली फोरलेन का निरीक्षण.

3 जिलों में फोरलेन के पास बनेंगे पुलिस स्टेशन: पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने बताया कि इस फोरलेन का 182 किलोमीटर भाग 3 जिलों बिलासपुर, मंडी और कुल्लू से होकर गुजरेगा, इसलिए इन तीनों जिलों में फोरलेन के निकट नए पुलिस स्टेशन भी खोले जाएंगे. इसी व्यवस्था को लेकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों संग उद्घाटन के लिए तैयार खड़े इस कीरतपुर से लेकर मनाली तक फोरलेन का दौरा किया. इस अवसर पर उनके साथ डीआईजी सेंट्रल रेंज मधूसूदन, एसपी बिलासपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन सहित अन्य फोरलेन अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं: कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन का सेफ्टी रोडमैप तैयार, इन तीन जिलों में 3 नए पुलिस थाना होंगे स्थापित

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में बुधवार को हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू द्वारा ऐतिहासिक कीरतपुर-मनाली फोरलेन का निरीक्षण किया गया. बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे के दौरान सबसे पहले संजय कुंडू हिमाचल के प्रवेश द्वार गरामौड़ा पहुंचे जहां पर स्वारघाट पुलिस की टुकड़ी द्वारा उन्हें सलामी दी गई. इसके बाद उन्होंने कीरतपुर की तरफ से पहली फोरलेन टनल कैंची मोड़ का निरीक्षण करने के साथ ही फोरलेन कंपनी के अधिकारियों संग बैठक की.

डीजीपी ने किया कीरतपुर-मनाली फोरलेन का निरीक्षण: बैठक में कंपनी अधिकारियों ने फोरलेन और बचे हुए निर्माण कार्य के बारे में डीजीपी संजय कुंडू को जानकारी दी. डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि फोरलेन पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा दुर्घटनाओं को कम करने के लिए 191 किलोमीटर लंबे इस फोरलेन के 19 स्थानों पर आईटीएमएस तकनीक का सहारा लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत चयनित किए जाने वाले स्थानों पर एचडी हाई डेफिनिशन कैमरों की सहायता से यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित की जाएगी, ताकि फोरलेन पर सड़क हादसों पर रोक लगाई जा सके और यातायात नियमों की उलंघना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके.

DGP Sanjay Kundu inspected Kiratpur Manali Fourlane.
DGP संजय कुंडू ने किया कीरतपुर-मनाली फोरलेन का निरीक्षण.

3 जिलों में फोरलेन के पास बनेंगे पुलिस स्टेशन: पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने बताया कि इस फोरलेन का 182 किलोमीटर भाग 3 जिलों बिलासपुर, मंडी और कुल्लू से होकर गुजरेगा, इसलिए इन तीनों जिलों में फोरलेन के निकट नए पुलिस स्टेशन भी खोले जाएंगे. इसी व्यवस्था को लेकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों संग उद्घाटन के लिए तैयार खड़े इस कीरतपुर से लेकर मनाली तक फोरलेन का दौरा किया. इस अवसर पर उनके साथ डीआईजी सेंट्रल रेंज मधूसूदन, एसपी बिलासपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन सहित अन्य फोरलेन अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं: कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन का सेफ्टी रोडमैप तैयार, इन तीन जिलों में 3 नए पुलिस थाना होंगे स्थापित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.