बिलासपुर: जिला बिलासपुर के चांदपुर पुल के पास गुरुवार देर रात एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. घटना गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि के बीच हुई है.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा वाहन की टक्कर से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
जानकारी के अनुसार चांदपुर पुल के समीप व्यक्ति लहूलुहान सड़क के किनारे पड़ा हुआ था. इस दौरान राहगीरों ने उक्त व्यक्ति घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान कमल देव गाव तलवाड़ जिला बिलासपुर निवासी के रूप में हुई है. बता दें कि उक्त व्यक्ति होमगार्ड कार्यरत था और वह छुट्टी होने के बाद घर जा रहा था. हालांकि पुलिस विभाग की आगमी कार्रवाई जारी है.