बिलासपुरः जिला के घुमारवीं उपमंडल की कोठी पंचायत के गांव पलसोटी राव में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतक की पहचान पवन कुमार पुत्र सूरत राम गांव पलसोटी के तौर पर हुई है. पवन कुमार लाहौल स्पीति के केलांग स्थित उद्योग विभाग में प्रबंधक पद तैनात था और इन दिनों छुट्टियां लेकर घर आया हुआ था.
पंचायत प्रधान कोठी सुनीता देवी ने बताया कि मृत व्यक्ति की मां ने बेटे का शव पेड़ से लटका हुआ देखा और इसके बाद ग्रामीणों को सूचित किया. बताया जा रहा है पवन कुमार की पत्नी कुल्लू में टीजीटी के पद पर तैनाता हैं. थाना प्रभारी घुमारवीं ने बताया मामला दर्जकर छानबीन की जा रही है.