ETV Bharat / state

कोठी पंचायत में पेड़ से लटका मिला एक शख्स का शव, जांच में जुटी पुलिस - बिलासपुर में मिला शख्स का शव

घुमारवीं उपमंडल की कोठी पंचायत में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतक लाहौल स्‍पीति के केलांग स्थित उद्योग विभाग में प्रबंधक पद तैनात था और इन दिनों छुट्टियां लेकर घर आया हुआ था.

dead body found in bilaspur
पेड़ से लटका मिला एक शख्स का शव
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 4:43 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 5:16 PM IST

बिलासपुरः जिला के घुमारवीं उपमंडल की कोठी पंचायत के गांव पलसोटी राव में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतक की पहचान पवन कुमार पुत्र सूरत राम गांव पलसोटी के तौर पर हुई है. पवन कुमार लाहौल स्‍पीति के केलांग स्थित उद्योग विभाग में प्रबंधक पद तैनात था और इन दिनों छुट्टियां लेकर घर आया हुआ था.

वीडियो.

पंचायत प्रधान कोठी सुनीता देवी ने बताया कि मृत व्यक्ति की मां ने बेटे का शव पेड़ से लटका हुआ देखा और इसके बाद ग्रामीणों को सूचित किया. बताया जा रहा है पवन कुमार की पत्‍नी कुल्लू में टीजीटी के पद पर तैनाता हैं. थाना प्रभारी घुमारवीं ने बताया मामला दर्जकर छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः DIG ने किया स्वां नदी का औचक निरीक्षण, बोले: अवैध खनन रोकने में दूसरे विभागों की भागीदारी शून्य

बिलासपुरः जिला के घुमारवीं उपमंडल की कोठी पंचायत के गांव पलसोटी राव में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतक की पहचान पवन कुमार पुत्र सूरत राम गांव पलसोटी के तौर पर हुई है. पवन कुमार लाहौल स्‍पीति के केलांग स्थित उद्योग विभाग में प्रबंधक पद तैनात था और इन दिनों छुट्टियां लेकर घर आया हुआ था.

वीडियो.

पंचायत प्रधान कोठी सुनीता देवी ने बताया कि मृत व्यक्ति की मां ने बेटे का शव पेड़ से लटका हुआ देखा और इसके बाद ग्रामीणों को सूचित किया. बताया जा रहा है पवन कुमार की पत्‍नी कुल्लू में टीजीटी के पद पर तैनाता हैं. थाना प्रभारी घुमारवीं ने बताया मामला दर्जकर छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः DIG ने किया स्वां नदी का औचक निरीक्षण, बोले: अवैध खनन रोकने में दूसरे विभागों की भागीदारी शून्य

Intro:घुमारवीं उपमंडल की कोठी पंचायत के गांव पलसोटी( राव )में उद्योग विभाग में प्रबंधक पद पर तैनात पवन कुमार 43 वर्षीय पवन कुमार पुत्र सूरत राम का शव पेड़ से लटका हुआ मिला।
Body:पंचायत प्रधान कोठी सुनीता देवी ने बताया कि पवन कुमार की मां ने बेटे का शव पेड़ से लटका हुआ देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने उन्‍हें सूचित किया।Conclusion:


पवन कुमार लाहुल स्‍पीति के केलंग स्थित उद्योग विभाग के कार्यालय में जीएम के पद पर तैनात थे। इन दिनों पवन कुमार छुट्टियों में घर आया हुआ था। प्रधान सुनीता देवी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।

थाना प्रभारी घुमारवीं ने बताया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, बेटे का इस तरह शव देखकर बुजुर्ग मां बेसुध हो गई है। बताया जा रहा है पवन कुमार की पत्‍नी कुल्लू में टीजीटी है व एक बेटा है जो स्‍कूल में पढ़ता है।


बाइट डीएसपी घुमारवीं राजेन्द्र जसवाल
Last Updated : Jan 12, 2020, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.