ETV Bharat / state

बिलासपुर नलवाड़ी मेले में धमाल मचाएंगे पंजाबी-बॉलीवुड कलाकार, 20 मार्च को होगी स्टार नाइट - नलवाड़ी मेला बिलासपुर 2021

डीसी बिलासपुर रोहित जम्वाल ने आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि चारों सांस्कृतिक संध्याओं में स्टार कालाकारों को आमंत्रित किया गया है ताकि लोगों का भरपूर मनोरंजन हो सके. इस बार पंजाबी तड़के के साथ की बाॅलीवुड व अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों को सुनने का मौका मिलेगा. उन्होंने बताया कि 20 मार्च को सूफी गायक बलबीर सूफी व इंडिया आईडल फेम कुमार सहिल लोगों का मनोरंजन करेंगे.

DC bilaspur rohit jammwal
DC bilaspur rohit jammwal
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 7:29 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 10:01 PM IST

बिलासपुर: राज्य स्त्तरीय नलवाड़ी मेले की चारों सांस्कृतिक संध्याओं के कलाकार जिला प्रशासन ने फाइनल कर दिए हैं. इस बार मेले में हिमाचली व लोक गायकों को तरजीह दी गई है. डीसी बिलासपुर रोहित जम्वाल ने आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि चारों सांस्कृतिक संध्याओं में स्टार कालाकारों को आमंत्रित किया गया है ताकि लोगों का भरपूर मनोरंजन हो सके. इस बार पंजाबी तड़के के साथ की बाॅलीवुड व अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों को सुनने का मौका मिलेगा. उन्होंने बताया कि 20 मार्च को सूफी गायक बलबीर सूफी व इंडिया आईडल फेम कुमार सहिल लोगों का मनोरंजन करेंगे.

इस तरह से कार्यक्रम होंगे आयोजित

डीसी बिलासपुर ने बताया कि 21 मार्च को एचपी पुलिस का हारमनी ऑफ दी पाईनज के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. इस दिन इंडियन आईडल फेम कृतिका तंवर, वायस ऑफ हिमालय कार्तिक शर्मा व मुस्कान ठाकुर अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरेंगी. 22 मार्च को पंजाबी गायक गौरव कौंडल स्टार गायक होंगे.

वीडियो.

12 बजे तक होगी अंतिम सांस्कृतिक संध्या

अंतिम सांस्कृति संध्या में तिब्बतियन इन्स्टिच्यूट ऑफ परफोर्मिंग आर्ट्स धर्मशाला के कलाकार लोगों का मनोरंजन करेंगे और स्वारग बैंड इंडो वेस्टर्न फ्यूजन के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त चारों सांस्कृति संध्याओं में नॉर्थ जोन कल्चर सोसायटी के कलाकार पंजाब का भांगड़ा व जदुआ, मध्यप्रदेश का बधाई व राजस्थान का चकरी प्रस्तुत करेंगे.

पहली तीन सांस्कृतिक संध्याएं 5 बजे से 10 बजे तक होंगी, जबकि अंतिम सांस्कृति संध्या 12 बजे तक होगी. इसके अतिरिक्त हिमाचली मुंडा श्याम, अनुज शर्मा भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

पढ़ें: SMC शिक्षकों के नियमितीकरण को सरकार की 'न', विनय कुमार बोले- कांग्रेस सरकार आने पर हम बनाएंगे योजना

कलाकार इन चीजों का रखें ख्याल

डीसी ने एक बात स्पष्ट कर दी है कि जो कलाकार दिए गए समय पर अपनी प्रस्तुति प्रदान नहीं करेगा, उसे प्रशासन बाद में एडजस्ट नहीं करेगा और न ही उसे पेमेंट ही दिए जाएंगे. उन्होंने सभी कलाकारों को समय पर सांस्कृति संध्या स्थल पर पहुंचने का आग्रह किया है.

पढ़ें: पहेली बनी सांसद की मौत: गिरती सेहत की चिंता के बीच भी मन में थी जीने की इच्छा, तभी लगवाई कोरोना वैक्सीन

बिलासपुर: राज्य स्त्तरीय नलवाड़ी मेले की चारों सांस्कृतिक संध्याओं के कलाकार जिला प्रशासन ने फाइनल कर दिए हैं. इस बार मेले में हिमाचली व लोक गायकों को तरजीह दी गई है. डीसी बिलासपुर रोहित जम्वाल ने आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि चारों सांस्कृतिक संध्याओं में स्टार कालाकारों को आमंत्रित किया गया है ताकि लोगों का भरपूर मनोरंजन हो सके. इस बार पंजाबी तड़के के साथ की बाॅलीवुड व अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों को सुनने का मौका मिलेगा. उन्होंने बताया कि 20 मार्च को सूफी गायक बलबीर सूफी व इंडिया आईडल फेम कुमार सहिल लोगों का मनोरंजन करेंगे.

इस तरह से कार्यक्रम होंगे आयोजित

डीसी बिलासपुर ने बताया कि 21 मार्च को एचपी पुलिस का हारमनी ऑफ दी पाईनज के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. इस दिन इंडियन आईडल फेम कृतिका तंवर, वायस ऑफ हिमालय कार्तिक शर्मा व मुस्कान ठाकुर अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरेंगी. 22 मार्च को पंजाबी गायक गौरव कौंडल स्टार गायक होंगे.

वीडियो.

12 बजे तक होगी अंतिम सांस्कृतिक संध्या

अंतिम सांस्कृति संध्या में तिब्बतियन इन्स्टिच्यूट ऑफ परफोर्मिंग आर्ट्स धर्मशाला के कलाकार लोगों का मनोरंजन करेंगे और स्वारग बैंड इंडो वेस्टर्न फ्यूजन के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त चारों सांस्कृति संध्याओं में नॉर्थ जोन कल्चर सोसायटी के कलाकार पंजाब का भांगड़ा व जदुआ, मध्यप्रदेश का बधाई व राजस्थान का चकरी प्रस्तुत करेंगे.

पहली तीन सांस्कृतिक संध्याएं 5 बजे से 10 बजे तक होंगी, जबकि अंतिम सांस्कृति संध्या 12 बजे तक होगी. इसके अतिरिक्त हिमाचली मुंडा श्याम, अनुज शर्मा भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

पढ़ें: SMC शिक्षकों के नियमितीकरण को सरकार की 'न', विनय कुमार बोले- कांग्रेस सरकार आने पर हम बनाएंगे योजना

कलाकार इन चीजों का रखें ख्याल

डीसी ने एक बात स्पष्ट कर दी है कि जो कलाकार दिए गए समय पर अपनी प्रस्तुति प्रदान नहीं करेगा, उसे प्रशासन बाद में एडजस्ट नहीं करेगा और न ही उसे पेमेंट ही दिए जाएंगे. उन्होंने सभी कलाकारों को समय पर सांस्कृति संध्या स्थल पर पहुंचने का आग्रह किया है.

पढ़ें: पहेली बनी सांसद की मौत: गिरती सेहत की चिंता के बीच भी मन में थी जीने की इच्छा, तभी लगवाई कोरोना वैक्सीन

Last Updated : Mar 19, 2021, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.