बिलासपुर: जिला अस्पताल बिलासपुर में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया गया. डीसी बिलासपुर रोहित जम्वाल ने इसकी शुरूआत की. सर्वप्रथम डीसी सहित सभी स्वास्थ्य अधिकारियों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुना और उसके बाद टीकाकरण अभियान शुरू हुआ.
जिला अस्पताल बिलासपुर में सबसे पहले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एनके भारद्वाज ने टीका लगावाया. इसके बाद एकाएक चयनित स्वास्थ्य कर्मीयों ने टीकाकरण में भाग लिया.
जानकारी के अनुसार शनिवार को जिला में कोरोना वैक्सीन के घुमारवीं और बिलासपुर केंद्र स्थापित किए गए हैं. इन दो स्थानों में 180 कर्मियों को चिन्हित किया गया. यह प्रक्रिया शाम चार बजे तक आयोजित की जाएगी. जिसमें आज स्वास्थ्य विभाग ने 200 कर्मचारियों सहित अधिकारियों को चिहिन्त किया गया.
टीकाकरण अभियान से डर रहे लोग
बिलासपुर जिला अस्पताल की बात करें तो यहां पर चिकित्सा अधीक्षक से लेकर एसएमओ डाॅ. सतीश ने भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगावाया. अधिकारियों का कहना है कि कुछ कर्मचारी इस टीकाकरण अभियान में आने से डर रहे हैं, लेकिन उन्होंने यह साफ किया है कि इसमें डरने की कोई बात नहीं है. कर्मचारियों के साथ अधिकारी भी टीकाकरण अभियान में अपनी अहम भूमिका अदा कर टीका लगवा रहे हैं.
दूसरे चरण में पुलिस कर्मियों दी जाएगी वैक्सीन
बिलासपुर एमओएच डाॅ. परविंद्र सिंह ने बताया कि यह वैक्सीन 31 जनवरी तक स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएंगी. जिनमें विभाग ने जिला के 3,300 स्वास्थ्य कर्मी सहित अधिकारी चिन्हित किए है. उसके बाद दूसरे चरण में यह वैक्सीन पुलिस कर्मचारियों को लगाई जाएगी. जिसकी अगली खेप भी अस्पताल में पहुंच जाएगी. साथ ही तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगाई जाएंगी.
वैक्सीनेशन के बाद 40 मिनट तक आइसोलेशन रूम में रहना होगा
वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया सारी ऑनलाइन की गई है. जिसके लिए संबंधित व्यक्ति का सारा रिकार्ड कोविन ऐप में दर्ज किया गया है. ऐप के माध्यम से ही उक्त व्यक्ति को एक दिन पहले ही फोन पर मैसेज आएगा. जिसके बाद व्यक्ति उक्त स्थान पर पहुंचकर सारी प्रक्रिया को पूरा करते हुए अपने आप को वैक्सीन लगवाएगा. उसके बाद व्यक्ति को लगभग 40 मिनट तक आइसोलेशन रूम में अंडर ऑब्जर्वेशन रखा जाएगा.
पढ़ें: स्वदेशी कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित, किसी को भी डरने की जरुरत नहीं: CM