बिलासपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. एक तरफ बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं तो वहीं, अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छिपा कर कुछ लोग अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं.
बिलासपुर में कोरोना संक्रमित पाए गए एक व्यक्ति पर अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने का आरोप है. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित पाया गया ये व्यक्ति बिना किसी रोक-टोक के कई दिनों से बिलासपुर शहर में घूम रहा था. इस व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद बिलासपुर में हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही अफवाहों का दौर भी गर्म है.
फिलहाल व्यक्ति को डीसीसी चांदपुर में शिफ्ट करने की सूचना मिली है. अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने के जुर्म में पुलिस ने व्यक्ति पर सदर थाना में एफआईआर दर्ज की है. बता दें कि मूल रूप से बड़गांव तहसील झंडूता का रहने वाला यह व्यक्ति ट्रांसपोर्ट में ट्रैवल एजेंट का काम करता था. ये व्यक्ति 18 मार्च को गुजरात से दिल्ली तक हवाई मार्ग से आया और 23 मार्च को वह अपने दोस्त की बाइक लेकर अपने गांव पहुंच गया.
मिली जानकारी के अनुसार बीच-बीच में ये व्यक्ति बिलासपुर के रोड़ा सेक्टर में स्थित किराए के मकान में भी आता जाता रहा. बिना पास के 9 जून को सब्जी के टैंपो में दिल्ली चला गया था. इसी गाड़ी से 10 जून को वह बिलासपुर लौट आया. दिल्ली से आने के बाद इसे होम क्वारंटाइन किया गया था. होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 17 जून को इसके सैंपल जांच के लिए भेजे. जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही ये रुड़की के लिए निकल चुका था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इससे संपर्क किया. बातचीत में पता चला की ये व्यक्ति रूड़की से वापस लौट रहा है. इसके बाद पुलिस ने ट्रेस करते हुए इसे स्वारघाट में पकड़ लिया.
जानकारी के मुताबिक ये व्यक्ति बिलासपुर के कोसरियां सेक्टर में अपने दोस्त से दस जून को मिला और मास्क व सेनिटाइजर की सप्लाई करता रहा. 19 जून को यह व्यक्ति अपने दोस्त के साथ गाड़ी में रुढ़की के लिए निकल पड़ा था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस इसे ढूंढ रही थी. पुलिस को जानकारी मिली की ये मरीज दोस्त के साथ रुढ़की गया है. रुढ़की से वापस आते समय पुलिस ने दबोच लिया.