बिलासपुर: पंजाब और हिमाचल को जोड़ने वाला चिकनी खड्ड पुल ना बनने से लोग जान जोखिम में डालकर कर रहे खड्ड को पार पानी के तेज बहाव में पार कर रहे हैं. स्कूटर सवार व पैदल जाने वाले यात्री अपनी जान जोखिम में डाल कर पार कर रहे हैं.
अगर जरा सी चूक भी हुई तो किसी की भी जान जा सकती है. बता दें कि इस पुल से लोगों को रोजमर्रा की जरूरत का सामान लाने के लिए रोजाना लोगों को बाजार जाना पड़ता है. 2 वर्ष पूर्व भारी बरसात से ध्वस्त हुए हिमाचल-पंजाब को आपस में जोड़ने वाले चिकनी खड्ड पुल के न बनने से इस बरसात में भी लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं.
हालांकि इस वर्ष ठेकेदार द्वारा पहले तो कछुआ गति से इस पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन उसके बाद भूमि विवाद के चलते इसका काम बीच में रुक गया. वहीं अब बरसात का मौसम शुरू होने से पुनः उफान का रूप ले चुकी यह खड्ड लोगों के लिए किसी को जी जंजाल से कम नहीं है.
ये भी पढ़ें- BBN में एक साथ 28 नए पॉजिटिव केस, 6 लोगों ने दी कोरोना को मात