बिलासपुर: चुनावों के नजदीक कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा (Himachal assembly election 2022) है. कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता व शाहपुर के पूर्व विधायक मेजर विजय सिंह मनकोटिया भाजपा में शामिल हो गए (Vijay Singh Mankotia joins BJP) हैं. मंगलवार को बिलासपुर के मनकोटिया भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में BJP में शामिल हुए. इस दौरान भाजपा नेता और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हर्ष महाजन भी वहां मौजूद रहे.
बता दें कि विजय सिंह मनकोटिया को भाजपा में शामिल करने का हर्ष महाजन का बड़ा हाथ माना जा रहा है. क्योंकि प्रेसवार्ता के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि हर्ष महाजन लगातार मनकोटिया के साथ टच में थे और अंत में इनको भाजपा में शामिल कर लिया गया. अपने संबोधन में मनकोटिया ने कहा कि कांग्रेस में रहने का अब कोई भी आधार नहीं बचा है और न ही उनके पास कोई नीति है. (Vijay Singh Mankotia left congress).
उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर और सेना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बर्ताव देखकर मैं भाजपा में शामिल हुआ हूं. उन्होने कहा कि दीपावली के पर्व पर प्रधानमंत्री ने कारगिल में जवानों के साथ दिवाली मनाई, जो बड़ी बात है. इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा में रहकर जेपी नड्डा द्वारा जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी जाएगी, वह उसे बेहतर तरीके से निभाएंगे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा चुनाव: डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा होंगे हमीरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी