ETV Bharat / state

नमहोल के पास HRTC बस से गिरने के कारण युवती घायल, चालक की लापरवाही से हुआ हादसा - लापरवाही

नमहोल के पास बस से गिरने के कारण कॉलेज जाने वाली एक युवती घायल हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा बस चालक की लापरवाही के कारण पेश आया.

एचआरटीसी बस
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 11:21 PM IST

Updated : Apr 28, 2019, 11:31 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल पथ परिवहन की बस से उतरते हुए अचानक धक्का लगने से एक युवती सड़क पर गिर पड़ी. हादसे में युवती के सिर और कंधे में चोटें आई हैं.

जानकारी के मुताबिक रविवार शाम को बिलासपुर से डाबर जाने वाली एचआरटीसी की बस से नमहोल के पास खलोटा नाम की जगह पर बस ड्राइवर ने बस रुकने से पहले ही बस का दरवाजा खोल दिया. जिसके चलते बस से उस स्टॉपेज पर उतरने वाली युवती अपना संतुलन खो बैठी और बस से नीचे गिर गई. इस हादसे में युवती के सिर और कंधे पर चोटें आई हैं.

HRTC bus
एचआरटीसी बस

हादसे के बाद बस चालक व परिचालक युवती को नमहोल अस्पताल ले गए. जहां अस्पताल बंद होने के कारण किशोरी का निजी क्लिनिक में उपचार करवाया गया. जिसके बाद युवती को बिलासपुर ले जाया गया है.

वहीं, मामले को लेकर नमहोल चौकी प्रभारी ने बताया कि फिलहाल नमहोल पुलिस के पास ऐसा कोई मामला नहीं आया है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस के पास कोई भी शिकायत आती है तो वे आगे की कार्रवाई करेंगे.

बिलासपुर: हिमाचल पथ परिवहन की बस से उतरते हुए अचानक धक्का लगने से एक युवती सड़क पर गिर पड़ी. हादसे में युवती के सिर और कंधे में चोटें आई हैं.

जानकारी के मुताबिक रविवार शाम को बिलासपुर से डाबर जाने वाली एचआरटीसी की बस से नमहोल के पास खलोटा नाम की जगह पर बस ड्राइवर ने बस रुकने से पहले ही बस का दरवाजा खोल दिया. जिसके चलते बस से उस स्टॉपेज पर उतरने वाली युवती अपना संतुलन खो बैठी और बस से नीचे गिर गई. इस हादसे में युवती के सिर और कंधे पर चोटें आई हैं.

HRTC bus
एचआरटीसी बस

हादसे के बाद बस चालक व परिचालक युवती को नमहोल अस्पताल ले गए. जहां अस्पताल बंद होने के कारण किशोरी का निजी क्लिनिक में उपचार करवाया गया. जिसके बाद युवती को बिलासपुर ले जाया गया है.

वहीं, मामले को लेकर नमहोल चौकी प्रभारी ने बताया कि फिलहाल नमहोल पुलिस के पास ऐसा कोई मामला नहीं आया है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस के पास कोई भी शिकायत आती है तो वे आगे की कार्रवाई करेंगे.

Intro:बस से गिरी लड़की सिर और कंधे मैं आई चोटBody:PhotoConclusion:नमहोल के पास बस से गिरी कॉलेज जाने वाली लड़की

हिमाचल पथ परिवहन के चालक की लापरवाही से पेश आया हादसा

नमहोल

बिलासपुर से डाबर जाने वाली हिमाचल पथ परिवहन की बस से नमहोल के समीप खलोटा नामक जगह पर डाबर बस से जैसे ही लड़की उतरने लगी अचानक लड़की को धका लग गया और लड़की बहार सड़क पर जा गिरी बताया जा रहा है कि बस चालक ने बस रुकने से पहले ही बस की खिड़की खोल दी थी जिससे ये हादसा पेस आया है लड़की को सिर ओर कंधे मैं चोट आई है जिसे बस चालक व परिचालक नमहोल अस्पताल ले आये पर नमहोल अस्पताल बन्द होने के कारण घायल लड़की को निजी क्लिनिक में उपचार के बाद ज़िला बिलासपुर ले जाया गया है

नमहोल चौकी प्रभारी ने बताया कि नमहोल पुलिस के पास ऐसा मामला अभी आया नही है अगर हमारे पास मुकदमाआता है तो पुलिस आगामी कारवाई करेगी
Last Updated : Apr 28, 2019, 11:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.