बिलासपुर: हिमाचल पथ परिवहन की बस से उतरते हुए अचानक धक्का लगने से एक युवती सड़क पर गिर पड़ी. हादसे में युवती के सिर और कंधे में चोटें आई हैं.
जानकारी के मुताबिक रविवार शाम को बिलासपुर से डाबर जाने वाली एचआरटीसी की बस से नमहोल के पास खलोटा नाम की जगह पर बस ड्राइवर ने बस रुकने से पहले ही बस का दरवाजा खोल दिया. जिसके चलते बस से उस स्टॉपेज पर उतरने वाली युवती अपना संतुलन खो बैठी और बस से नीचे गिर गई. इस हादसे में युवती के सिर और कंधे पर चोटें आई हैं.
हादसे के बाद बस चालक व परिचालक युवती को नमहोल अस्पताल ले गए. जहां अस्पताल बंद होने के कारण किशोरी का निजी क्लिनिक में उपचार करवाया गया. जिसके बाद युवती को बिलासपुर ले जाया गया है.
वहीं, मामले को लेकर नमहोल चौकी प्रभारी ने बताया कि फिलहाल नमहोल पुलिस के पास ऐसा कोई मामला नहीं आया है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस के पास कोई भी शिकायत आती है तो वे आगे की कार्रवाई करेंगे.