ETV Bharat / state

हिमाचल में नहीं लगेगा लाॅकडाउन, स्थिति खराब होने पर लग सकता है कर्फ्यूः CM जयराम

author img

By

Published : Apr 19, 2021, 3:58 PM IST

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर में कहा कि लाॅकडाउन लगाने से हिमाचल में बहुत दिक्कतें आ सकती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर स्थिति अधिक खराब होता है, तो हिमाचल सरकार कर्फ्यू लगाने में भी परहेज नहीं करेगी.

CM JAIRAM THAKUR STATEMENT ON LOCKDOWN
हिमाचल में नहीं लगेगा लाॅकडाउन

बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर में कोरोना के बिगड़ते हालात पर अधिकारियों के साथ चर्चा की. इसके बाद मुख्यमंत्री पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लाॅकडाउन लगाने से हिमाचल में बहुत दिक्कतें आ सकती हैं. ऐसे में अभी हिमाचल में लाॅकडाउन के बारे में कोई विचार नहीं हो रहा है. साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर स्थिति खराब होती है, तो हिमाचल सरकार कर्फ्यू लगाने में भी परहेज नहीं करेगी.

लोगों में कोरोना का भय कम

बिलासपुर में जानकारी देते हुए सीएम ने कहा कि पिछले साल की तुलना में अब लोगों में कोरोना का भय कम है. यही कारण है कि कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन इस बार का स्ट्रेन काफी भयानक है.

वीडियो.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में सबसे कम पाबंदियां हैं, लेकिन स्थिति सामान्य नहीं हुई तो बंदिशें लगाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल में कहीं न कहीं कोरोना से बचाव को लेकर नियमों का पालन सही से नहीं हो रहा है.

बिलासपुर का एम्स कोरोना के लिए नहीं तैयार

बिलासपुर में बनने जा रहा एम्स अभी कोरोना से लड़ाई को लेकर तैयार नहीं है. यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कही. उन्होंने कहा कि अभी यहां कोरोना के मरीजों को नहीं रखा जा सकता क्योंकि अभी इसे लेकर काम नहीं हुआ है. जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर यहां पर सभी तैयारियां पूरी हो जाती हैं, तो यहां कोरोना मरीजों को भी रखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- धूमल से मिले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर में कोरोना के बिगड़ते हालात पर अधिकारियों के साथ चर्चा की. इसके बाद मुख्यमंत्री पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लाॅकडाउन लगाने से हिमाचल में बहुत दिक्कतें आ सकती हैं. ऐसे में अभी हिमाचल में लाॅकडाउन के बारे में कोई विचार नहीं हो रहा है. साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर स्थिति खराब होती है, तो हिमाचल सरकार कर्फ्यू लगाने में भी परहेज नहीं करेगी.

लोगों में कोरोना का भय कम

बिलासपुर में जानकारी देते हुए सीएम ने कहा कि पिछले साल की तुलना में अब लोगों में कोरोना का भय कम है. यही कारण है कि कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन इस बार का स्ट्रेन काफी भयानक है.

वीडियो.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में सबसे कम पाबंदियां हैं, लेकिन स्थिति सामान्य नहीं हुई तो बंदिशें लगाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल में कहीं न कहीं कोरोना से बचाव को लेकर नियमों का पालन सही से नहीं हो रहा है.

बिलासपुर का एम्स कोरोना के लिए नहीं तैयार

बिलासपुर में बनने जा रहा एम्स अभी कोरोना से लड़ाई को लेकर तैयार नहीं है. यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कही. उन्होंने कहा कि अभी यहां कोरोना के मरीजों को नहीं रखा जा सकता क्योंकि अभी इसे लेकर काम नहीं हुआ है. जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर यहां पर सभी तैयारियां पूरी हो जाती हैं, तो यहां कोरोना मरीजों को भी रखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- धूमल से मिले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.